LSG Playing XI vs PBKS, LSG vs PBKS: आईपीएल के 15वें सीजन का 42वां मुकाबला केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और मयंक अग्रवाली की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जा रहा है। मुकाबला 29 अप्रैल, शुक्रवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जा रहा है। लखनऊ की टीम अभी अंक तालिका में चौथे स्थान पर चल रही है। टीम ने आठ मैच से पांच में जीत दर्ज की है जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। आइए जानें पंजाब के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए क्या हो सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन? खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
लखनऊ की टीम में एक बदलाव
मनीष पांडे की जगह पर आवेश खान को जगह दी गई है। टॉस के दौरान केएल राहुल ने कहा कि अब सभी मैच में बढ़िया प्रदर्शन करना जरूरी है। हम अपने प्लान के तहत खेलते हुए बढ़िया से बढ़िया प्रदर्शन करना चाहेंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहसिन खान।
मैच डिटेल
- मैच नंबर– 42
- तारीख- 29 अप्रैल 2022
- टॉस- 7 pm बजे टॉस
- मैच शुरू- 7:30 pm बजे से
- स्थान- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स को 36 रन से हराया था। राहुल शीर्ष क्रम में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वह मौजूदा सत्र में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ दो शतक जड़ चुके हैं और एक अर्धशतक भी लगाया है। वह 368 रन के साथ सत्र में दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने मौजूदा सत्र में अब तक उनसे अधिक रन बनाए हैं।
LSG Playing XI vs PBKS, LSG vs PBKS: लखनऊ की टीम को उम्मीद होगी कि अन्य बल्लेबाज कप्तान राहुल का अच्छा साथ देंगे जिसमें उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डिकॉक भी शामिल हैं। डिकॉक मुंबई के खिलाफ सिर्फ 10 रन बना पाए थे। अनुभवी मनीष पांडे, आक्रामक बल्लेबाजों मार्कस स्टोइनिस और कृणाल पंड्या, भरोसेमंद दीपक हुड्डा और युवा आयुष बदोनी के अलावा वेस्टइंडीज के आलराउंडर जेसन होल्डर की मौजूदगी में लखनऊ के बल्लेबाजी क्रम में गहराई है।
Live Streaming Details: लाइव मैच किन चैनल पर प्रसारित होगा
- Star Sports 1
- Star Sports 1HD
- Star Sports 2
- Star Sports 2HD
- Star Sports Hindi
- Star Sports Hindi 1HD
- Star Sports Select 1
- Star Sports Select 1HD
- Star Sports Star Gold
- Star Sports Gold HD
लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल के सभी मुकाबले डिज्नी + हॉटस्टार और जियो टीवी एप पर लाइव स्ट्रीम हो रहे हैं।