Cricket
LPL 2021: लंका प्रीमियर लीग में तहलका मचाने वाले श्रीलंका के स्पिनर Wanindu Hasaranga ने जाहिर की मन की इच्छा, कहा- Virat Kohli का विकेट लेना चाहता हूं

LPL 2021: लंका प्रीमियर लीग में तहलका मचाने वाले श्रीलंका के स्पिनर Wanindu Hasaranga ने जाहिर की मन की इच्छा, कहा- Virat Kohli का विकेट लेना चाहता हूं

LPL 2021: Lanka Premier League में तहलका मचाने वाले Wanindu Hasaranga लेना चाहते हैं Virat Kohli का विकेट Virat Kohli, LPL 2021, Jaffna Kings
LPL 2021: श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में तहलका मचा के रखा है। साथ ही साथ हसरंगा ने ICC टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी 8 मैचों में 16 विकेट लिये। हसरंगा ने इस समय LPL 2021 में जाफना किंग्स (Jaffna Kings) के लिए खेल रहे […]

LPL 2021: श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में तहलका मचा के रखा है। साथ ही साथ हसरंगा ने ICC टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी 8 मैचों में 16 विकेट लिये। हसरंगा ने इस समय LPL 2021 में जाफना किंग्स (Jaffna Kings) के लिए खेल रहे हैं। उनकी ऐसी मनो इच्छा है कि वे एक बार अपने पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट जरूर लें। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

LPL 2021: लंका प्रीमियर लीग में फिलहाल हसरंगा (Wanindu Hasaranga)  जाफना किंग्स (Jaffna Kings) की ओर से खेल रहे हैं। इस समय हसरंगा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अपने पहले ही तीन मैचों में पांच विकेट ले चुके हैं। जब हसरंगा से पूछा गया कि वे अपने करियर में किन खिलाड़ियों को आउट करना चाहते है। इस सवाल के जवाब में हसरंगा कहते है कि वे अपने करियर में एक बार भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को जरूर आउट करना चाहेंगे। हसरंगा ICC टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 8 मैचों में 16 विकेट ले चुके है। इसी के साथ वे टी20 वर्ल्ड कप में विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वे सबसे पहले नंबर पर आते हैं।

LPL 2021: सफलता के पीछे का कारण पूछने पर हसरंगा कहते हैं कि वे हमेशा अपनी टीम के लिए बेस्ट खेलने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, “जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो मेरी कोशिश होतीा है कि मैं विकेट लूं। जब मैं श्रीलंका की टीम में खेलता हूं तो हमेशा टीम के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं शायद इसीलिए मैं सफल होता हूं।” हसरंगा मीडिया और प्रशंसकों के दबाव को महसूस नहीं करते हैं। उनके फैंस उनकी तुलना श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन और रंगना हेराथ से करते हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: श्रीलंका के Avishka Fernando ने लगातार जड़े 5 छक्के, आईपीएल 2022 ऑक्शन के लिए नए चेहरे के रूप में उभर सकते हैं- Watch Video

LPL 2021: उन्होंने (Wanindu Hasaranga) कहा, “मैं हमेशा अच्छे प्रदर्शन के लिए उनसे (मुथैया मुरलीधरन और रंगना हेराथ) प्रेरणा लेता हूं। मुझे कोई दबाव महसूस नहीं होता। मैं अगला मुरलीधरन या अगला हेराथ नहीं बनना चाहता। मैं पहला हसरंगा बनना चाहता हूं। लेग स्पिनर कुछ भी कर सकते हैं। क्योंकि टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज बड़े शॉट मारते हैं। हमारे पास बहुत विविधताएं हैं। कभी-कभी, हम एक मैच में 40-50 रन के लिए हिट हो सकते हैं। लेकिन अगले मैच में, हम पाते हैं वापसी करने और 4-5 विकेट लेना चाहिए। लेग स्पिनर मैच जीता सकते हैं।”

LPL 2021: हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने आगे कहा कि “हमने लंका प्रीमियर लीग में बहुत से युवाओं को अच्छा काम करते देखा गया है। इस तरह के टूर्नामेंट में हमेशा बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी मिलते हैं। यही कारण है कि श्रीलंका की टीम पिछले कुछ सालों से अच्छआ क्रिकेट परफॉर्म कर रही है। श्रीलंका टीम के लिए इस तरह के टूर्नामेंट बहुत जरूरी हैं।”

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick