Cricket
Happy Birthday Lord Shardul: एक दिन पहले ही फैंस को दिया IPL खिताब का तोहफा, MS Dhoni का अनोखा अंदाज, शार्दूल को जूस, शेक से नहाया गया

Happy Birthday Lord Shardul: एक दिन पहले ही फैंस को दिया IPL खिताब का तोहफा, MS Dhoni का अनोखा अंदाज, शार्दूल को जूस, शेक से नहाया गया

Happy Birthday Lord Shardul Thakur: एक दिन पहले ही फैंस को दिया CSK win IPL 2021 खिताब का तोहफा, Chennai Super Kings के कप्तान MS Dhoni
Happy Birthday Lord Shardul: भारतीय टीम के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) शनिवार (16 अक्टूबर) को 30 साल के हो गए हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने आईपीएल 2021 (CSK win IPL 2021) का खिताब जीतकर फैंस को तोहफा दिया। इसके बाद रात को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की पूरी टीम, स्टाफ […]

Happy Birthday Lord Shardul: भारतीय टीम के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) शनिवार (16 अक्टूबर) को 30 साल के हो गए हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने आईपीएल 2021 (CSK win IPL 2021) का खिताब जीतकर फैंस को तोहफा दिया। इसके बाद रात को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की पूरी टीम, स्टाफ और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अलग अंदाज में शार्दूल का बर्थडे मनाया।

शार्दूल के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। इसमें साफ देखा जा सकता है कि टेबल पर केक सजाया गया और शार्दूल के वेलकम के लिए धोनी (MS Dhoni) ने खुद नीचे कालीन बिछाई। इसके बाद शार्दूल ने केक काटा। तभी पीछे से साथी खिलाड़ियों ने शार्दूल के सिर पर जूस और शेक डालकर उन्हें स्नान करा दिया। फिर धोनी ने केक खिलाया और साथी खिलाड़ियों ने शार्दूल के चेहरे पर भी केक लगाया।

फाइनल में शार्दूल ने बेहद जरूरी 3 विकेट झटके
Happy Birthday Lord Shardul: शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) ने एक दिन पहले ही 15 अक्टूबर को दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल खेला था। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 27 रन से जीती। यह सीएसके टीम का चौथा आईपीएल खिताब रहा। फाइनल में एक समय कोलकाता टीम ने टारगेट का पीछा करते हुए बिना विकेट गंवाए 91 रन बना लिए थे। यहां शार्दूल ने एक ही ओवर में 2 विकेट दिलाकर मैच पलट दिया था। मैच में शार्दूल ने कुल 3 विकेट झटके और चेन्नई (CSK win IPL 2021) को जीत दिलाई।

वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में भी चुने गए शार्दूल
Happy Birthday Lord Shardul: ओवरऑल इस सीजन में शार्दूल ने 16 मैच खेले, जिसमें 25.09 की औसत से 21 विकेट झटके। उनका इकोनॉमी रेट 8.80 का रहा। शार्दूल ने अब तक आईपीएल में कुल 61 मैच खेले हैं, जिसमें 27.86 की औसत से 67 विकेट लिए हैं। शार्दूल को 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में भी शामिल किया गया है। इससे पहले उन्हें स्टैंडबाई में रखा गया था, लेकिन बाद में अक्षर पटेल की जगह उन्हें रिप्लेस किया गया।

Editors pick