Cricket
LLC 2022 MNT vs BK Highlights: मणिपाल टाइगर्स ने मारी बाजी, भीलवाड़ा किंग्स को दी 3 रनों से हराया: Check Highlights

LLC 2022 MNT vs BK Highlights: मणिपाल टाइगर्स ने मारी बाजी, भीलवाड़ा किंग्स को दी 3 रनों से हराया: Check Highlights

LLC 2022 MNT vs BK Highlights: मणिपाल टाइगर्स ने मारी बाजी, भीलवाड़ा किंग्स को दी 3 रनों से हराया: Check Highlights
LLC 2022 MNT vs BK Highlights: सोमवार, यानी आज लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2022) में मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स (MNT vs BK ) एक बार फिर एक दूसरे के खिलाफ भिड़ी। ये मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम (Baramati Stadium) में खेला गया। वहीं इस मैच में मणिपाल टाइगर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भीलवाड़ा […]

LLC 2022 MNT vs BK Highlights: सोमवार, यानी आज लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2022) में मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स (MNT vs BK ) एक बार फिर एक दूसरे के खिलाफ भिड़ी। ये मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम (Baramati Stadium) में खेला गया। वहीं इस मैच में मणिपाल टाइगर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भीलवाड़ा किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया। Legends League Cricket से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

मणिपाल टाइगर्स का स्कोर- 175/8 (20 Over)

  • जेसी राइडर- 47
  • तातेंडा ताइबू- 54
  • कोरी एंडरसन- 24
  • प्रदीप साहू- 0
  • मोहम्मद कैफ- 28
  • रिकार्डो पॉवेल- 1
  • हरभजन सिंह- 0
  • मुथैया मुरलीधरन- 0*
  • परविंदर अवाना- 5

भीलवाड़ा किंग्स का स्कोर- 172/9 (20 Over)

  • विलियम पोर्टरफील्ड- 28
  • मोर्ने वैन विक- 4
  • मैट प्रायर- 17
  • तन्मय श्रीवास्तव- 26
  • जेसल करिया- 14
  • यूसुफ पठान- 42
  • इरफान पठान- 23
  • राजेश बिश्नोई- 7
  • टीनो बेस्ट- 2
  • टिम ब्रेसनैन- 2*
  • फिदेल एडवर्ड्स- 1*

भीलवाड़ा किंग्स का 10 ओवर तक का प्रदर्शन

अगर हम भीलवाड़ा किंग्स के 10 ओवर तक के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए थे। जोकि मणिपाल टाइगर्स के मुकाबले काम था।

पॉवर प्ले में भीलवाड़ा किंग्स का प्रदर्शन

अगर भीलवाड़ा किंग्स के पॉवर प्ले में प्रदर्शन की बात करें तो मणिपाल टाइगर्स धीमी रही। इस दौरान भीलवाड़ा किंग्स ने 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए।

ऐसी रही मणिपाल टाइगर्स की पारी

इस मुकाबले में मणिपाल टाइगर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही और टीम ने भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना डाले।

10 ओवर में मणिपाल टाइगर्स की स्थिति

अगर मणिपाल टाइगर्स के 10 ओवर तक के प्रदर्शन की बात करें तो बेहद ही शानदार आंकड़े थे टीम के, इस दौरान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 104 रन जड़ वाले थे।

पॉवर प्ले में मणिपाल टाइगर्स का प्रदर्शन

अगर पॉवर प्ले में मणिपाल टाइगर्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम की शुरुआत बेहद शानदार हुई। इस दौरान तातेंडा ताइबू ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जबकि उनका साथ जेसी राइडर निभा रहे थे। वहीं इस दौरान टीम ने 6 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गिराए 63 रन बना डाले। जिसमें जेसी राइडर ने 30 और तातेंडा ताइबू ने 27 रन जड़े। मणिपाल टाइगर्स की इस तरह की बल्लेबाजी को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है की टीम की शुरुआत बेहद शानदार हुई है।

टॉस

बता दें कि इस मुकाबले से पहले भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

इससे पहले दोनों टीमों का पिछला मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए। दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में किंग्स की टीम को इंडिया कैपिटल्स से टकराना था तो वहीं टाइगर्स की टीम ने गुजरात के जायंट्स से मुकाबला करना था। लेकिन दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण ये दोनों मुकाबले रद्द हो गए। वहीं दोनों टीमें पहले महज एक बार ही एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेली हैं जिसमें किंग्स ने टाइगर्स की टीम को 3 विकेट से पटखनी दी थी। ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 18 सितंबर को खेला गया था। वहीं पॉइट्स टेबल में इरफान पठान (Irfan Pathan) की भीलवाड़ा किंग्स 1 जीत के साथ तीसरे तो हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के टाइगर्स दो हार के साथ सबसे नीचे काबिज है।

गौरतलब है कि, लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अब तक जीतने भी मुकाबले खेले गए हैं। उनमे सबसे ज्यादा लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। इसलिए जब भी मुकाबला होता है तो टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है।

पिच रिपोर्ट

दरअसल, कटक के बाराबती स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। हालांकि, पिच से गेंदबाजों को बाउंस के रूप में मदद मिल सकती है। वहीं इस पिच पर टी20 में स्कोर 136 तक रहता है।

LLC 2022 MNT vs BK Highlights: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मणिपाल टाइगर्स (प्लेइंग इलेवन): जेसी राइडर, तातेंडा ताइबू (डब्ल्यू), मोहम्मद कैफ, रिकार्डो पॉवेल, कोरी एंडरसन, रितिंदर सोढ़ी, प्रदीप साहू, हरभजन सिंह (सी), परविंदर अवाना, रयान जे साइडबॉटम, दिलहारा फर्नांडो

भीलवाड़ा किंग्स (प्लेइंग इलेवन): विलियम पोर्टरफील्ड, मोर्ने वैन विक, तन्मय श्रीवास्तव, मैट प्रायर (डब्ल्यू), इरफान पठान (सी), यूसुफ पठान, टिम ब्रेसनन, राजेश बिश्नोई, टीनो बेस्ट, फिदेल एडवर्ड्स, मोंटी पनेसर

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick