BCCI के रवैये से नाराज महिला क्रिकेटर ने सुनाई खरी खोटी, यूजर्स बोले- हो रही है गंदी पॉलिटिक्स
BCCI के रवैये से नाराज महिला क्रिकेटर ने लिखी कड़वी बात, फैंस बोले- हो रही है गंदी पॉलिटिक्स: भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलिया…

BCCI के रवैये से नाराज महिला क्रिकेटर ने लिखी कड़वी बात, फैंस बोले- हो रही है गंदी पॉलिटिक्स: भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर Lisa Sthalekar ने सोशल मीडिया के माध्यम से बीसीसीआई को घेरा है, उन्होंने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के चयन को बीसीसीआई को आड़े हाथों लिया है. Lisa Sthalekar ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए, भारतीय महिला प्लेयर वेदा कृष्णामूर्ति के प्रति बीसीसीआई के रवैये की कड़ी आलोचना की है. ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर Lisa Sthalekar ने बीसीसीआई की आलोचना में क्या लिखा, उससे पहले आपको जानना जरुरी है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों लिखा. दरअसल भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है, गुरुवार को टीम का नया कोच चुना गया तो वहीं शुक्रवार को दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एलान किया गया.
Lisa Sthalekar ने लिखी ये बात
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में वेदा कृष्णामूर्ति का नाम शामिल नहीं है. Lisa Sthalekar ने ट्विटर पोस्ट में लिखा, आगामी दौरे के लिए वेदा (वेदा कृष्णामूर्ति) का नाम टीम में शामिल नहीं करना, शायद वह अपने नजरिए से इसको जस्टिफाई कर सकते हैं, लेकिन जिस बात से मुझे गुस्सा आ रहा है वो ये कि एक कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर होने के बाद भी बीसीसीआई ने उनके साथ कोई बातचीत नहीं की. यहां तक उनके पास कोई देखने तक नहीं गया. एक सच्ची संस्था को अपने प्लेयर्स के बारे में गहराई से सोचना और उनका ध्यान रखना चाहिए, केवल उनके खेल को लेकर ही नहीं सोचना चाहिए.
यह भी पढ़ें- 30 साल पुरानी है अनुष्का शर्मा और साक्षी धोनी की दोस्ती, बचपन की फोटो हुई वायरल
Lisa Sthalekar ने आगे लिखा, मैं ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर हूं, इसलिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन हमारी जरूरतों को लेकर हमसे जुड़ा है. अगर भारत में किसी प्लेयर को एसोसिएशन की सबसे ज्यादा जरुरत है तो वो इसी समय है. इस कोरोना महामारी में प्लेयर्स ने तनाव, चिंताएं, डर और दुख का अनुभव किया है, और निश्चित रूप से ये उनके खेल को प्रभावित कर सकता है.
There is still time to fix this!! pic.twitter.com/LT3hApMioJ
— Lisa Sthalekar (@sthalekar93) May 15, 2021
कोरोना से गई वेदा कृष्णामूर्ति की मां और बहन की जान
महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णामूर्ति के लिए ये सबसे दुखद समय है, हाल ही में उन्होंने अपनी बहन को खोया है. उनकी बहन का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था, वहीं इससे कुछ दिनों पूर्व संक्रमण ने उनकी मां की जान भी ली थी. वेदा के टीम में चयन नहीं होने को लेकर कई फैंस भी नाराज नजर आए हैं, उन्होंने बीसीसीआई पर साउथ इंडियंस प्लेयर्स को अवॉयड करने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किए. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा, बीसीसीआई अब पुरुष और महिला टीम के चयन के बाद और ना पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है, ऐसा क्यों.