Cricket
भारतीय टीम की मजबूती से प्रभावित हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन, कहा – भारत की तरह टीम में गहराई होना जरूरी

भारतीय टीम की मजबूती से प्रभावित हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन, कहा – भारत की तरह टीम में गहराई होना जरूरी

भारत की तरह टीम में गहराई होना जरूरी : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन
भारतीय टीम की मजबूती से प्रभावित हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन, कहा – भारत की तरह टीम में गहराई होना जरूरी : ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया को टीम में भारत की तरह गहराई बनानी होगी ताकि उसके टॉप खिलाड़ियों को आराम देकर तरोताजा रखा जा सके. भारत के शीर्ष […]

भारतीय टीम की मजबूती से प्रभावित हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन, कहा – भारत की तरह टीम में गहराई होना जरूरी : ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया को टीम में भारत की तरह गहराई बनानी होगी ताकि उसके टॉप खिलाड़ियों को आराम देकर तरोताजा रखा जा सके.

भारत के शीर्ष क्रिकेटर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC WTC Final) खेलने के लिए इंग्लैंड में हैं जो बाद में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलेंगे. वहीं भारत ने श्रीलंका में सीमित ओवरों की सीरीज (India Tour of Sri Lanka) के लिए एक अलग 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की है.

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रिकेटर वेस्टइंडीज के आगामी दौरे से बाहर रह सकते हैं.

पेन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को ऐसे युवाओं की जरूरत है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करके सीनियर खिलाड़ियों का कार्यभार कम कर सके.

उन्होंने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा, “यह जरूरी है कि हम अपनी टीम में ऐसी गहराई पैदा करें ताकि खिलाड़ियों को समय समय पर आराम दिया जा सके.”

उन्होंने कहा, “इस समय भारतीय टीम ऐसा ही कर रही है. उनके पास टेस्ट क्रिकेट के लिए प्रतिभाओं की कमी नहीं है और संतुलन एकदम सही है. हमें भी उनका अनुकरण करना होगा ताकि अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आराम दे सके और अगली बार खेलने पर वे तरोताजा रहें.”

ऑस्ट्रेलिया को सीमित ओवरों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है और उसके बाद बांग्लादेश में टी20 सीरीज खेलनी है. आईपीएल (IPL 2021) सितंबर में यूएई में बहाल होना तय है जिसके बाद अक्टूबर नवंबर में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) है. ऑस्ट्रेलिया को नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट और आठ दिसंबर से एशेज सीरीज खेलनी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन वेस्टइंडीज दौरे से बाहर रह सकते हैं.

पेन ने कहा कि इन खिलाड़ियों को समर्थन की जरूरत है. उन्होंने कहा, “यह एक मसला है. मैं नहीं जानता कि कौन दौरे से बाहर रहेगा लेकिन आधुनिक समय में यह एक चुनौती है. कुछ पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर इस पर टिप्पणी कर रहे हैं जो अनुचित है. आप उनकी जगह खुद को रखकर देखें जो दौरे से आते हैं और फिर होटल में दो सप्ताह क्वारंटाइन पर रहते हैं. यह काफी थकाऊ है. हमारे कई खिलाड़ी छह सात बार ऐसा कर चुके हैं.”

नोट – PTI भाषा

ये भी पढ़ें – ICC WTC Final: सचिन तेंदुलकर का आया बड़ा बयान, कहा- इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट खेलने से न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी

Editors pick