Cricket
LLC 2022 ICAP vs BK Live Streaming: आज फिर आमने-सामने होंगी इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स, जानें कहां देखें लाइव मैच: Follow LIVE UPDATE

LLC 2022 ICAP vs BK Live Streaming: आज फिर आमने-सामने होंगी इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स, जानें कहां देखें लाइव मैच: Follow LIVE UPDATE

LLC 2022 INDCAP vs BK Live Streaming: शनिवार को फिर आमने-सामने होंगी इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स, जानें कहां देखें लाइव मैच: Follow LIVE UPDATE
LLC 2022: INDCAP vs BK Live Streaming: आज  लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2022) के मैच नंबर 6 में इंडिया कैपिटल्स का मुकाबला भीलवाड़ा किंग्स (IND CAP vs BK) से होगा। जहां इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) को 2 मैच में जीत हासिल हुई है, वहीं शुरुआत के दूसरे में मैच में उन्हें हार का सामना करना […]

LLC 2022: INDCAP vs BK Live Streaming: आज  लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2022) के मैच नंबर 6 में इंडिया कैपिटल्स का मुकाबला भीलवाड़ा किंग्स (IND CAP vs BK) से होगा। जहां इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) को 2 मैच में जीत हासिल हुई है, वहीं शुरुआत के दूसरे में मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) ने 2 मुकाबले खेले हैं जिसमें 1 में जीत जबकि दूसरे में हार का सामना किया है। आइए जानें इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच मैच कब और कैसे देखें लाइव? खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

LLC 2022 INDCAP vs BK Live Streaming: शनिवार को फिर आमने-सामने होंगी इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स, जानें कहां देखें लाइव मैच: Follow LIVE UPDATE

मैच डिटेल्स

मैच- इंडिया कैपिटल्स vs भीलवाड़ा किंग्स

दिन और समय- शनिवार, 24 सितंबर, शाम 7:30 बजे

वेन्यू- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स और फैन कोड (FanCode)

INDCAP vs BK लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

IND CAP vs BK पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम में पिच की बात की जाए तो ये बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी। 2009 में यहां की पिच को लेकर काफी आलोचना हुई। यहां काफी ज्यादा बाउंस देखने को मिला, बल्लेबाजी करने के लिए पिच ख़राब मानी गई। जिसके बाद से यहां लगातार सुधार देखने को मिले हैं।

दोनों टीमों के फुल स्क्वाड

इंडिया कैपिटल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), रवि बोपारा, प्रवीण तांबे, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), अशगर अफगान, मिशेल जॉनसन, लियाम प्लंकेट, रजत भाटिया, हैमिल्टन मसाकाज़्दा, मशरफे मुर्तज़ा, जॉन मूनी, प्रोस्पर उत्सेया, रॉस टेलर। जैक्स कैलिस, फरवीज महरूफ, पंकज सिंह

भीलवाड़ा किंग्स: इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, मोंटी पनेसर, नमन ओझा (विकेटकीपर), विलियम पोर्टरफील्ड, समित पटेल, फिदेल एडवर्ड्स, मैट प्रायर (विकेटकीपर), निक कॉम्पटन, श्रीसंत, टिम ब्रेसनन, ओवैस शाह , टीनो बेस्ट, सुदीप त्यागी

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick