Cricket
LLC 2022 GG vs MT Highlights: फैन्स की उम्मीदों पर बारिश ने फेरा पानी, गुजरात जायंट्स-मणिपाल टाइगर्स मैच हुआ रद्द: Check Highlights

LLC 2022 GG vs MT Highlights: फैन्स की उम्मीदों पर बारिश ने फेरा पानी, गुजरात जायंट्स-मणिपाल टाइगर्स मैच हुआ रद्द: Check Highlights

LLC 2022 GG vs MT Highlights: फैन्स की उम्मीदों पर बारिश ने फेरा पानी, गुजरात जायंट्स-मणिपाल टाइगर्स मैच हुआ रद्द: Check Highlights
LLC 2022 GG vs MT Highlights: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (LLC 2022) में गुरुवार यानी आज गुजरात जायंट्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच खेले जाने वाला मुकबका बारिश के कारण रद्द हो गया है। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम 7.30 बजे खेला जाना था। लेकिन बारिश ने फैन्स […]

LLC 2022 GG vs MT Highlights: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (LLC 2022) में गुरुवार यानी आज गुजरात जायंट्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच खेले जाने वाला मुकबका बारिश के कारण रद्द हो गया है। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम 7.30 बजे खेला जाना था। लेकिन बारिश ने फैन्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खेल जगत की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in 

गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में अब तक ज़्यादातर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतती है वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती हैं।

बता दें कि, गुजरात जायंट्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन इस मुकाबले की शुरुआत से पहले ही फैन्स को झटका लग गया है क्योंकि दिल्ली में सुबह से लगातार बारिश हो रही है और रुकने का नाम ही नहीं ले रही। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है जब बारिश रुकेगी तभी मुकाबला शुरू होगा। बता दें कि अभी तक टॉस भी नहीं हुआ है।

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

गुजरात जायंट्स और मणिपाल टाइगर्स मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम के पिच की बात करें तो यह मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। ऐसे में भारत के युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल के ऊपर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोकने की जिम्मेदारी होगी। तेज गेंदबाजों के लिए यहां लो बाउंस है। पहली इनिंग्स के औसत स्कोर की बात करें को यहां 166 रन है।

LLC 2022 GG vs MT Highlights: दोनों टीमों के फुल स्क्वाड

गुजरात जायंट्स- वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), केविन ओ ब्रायन, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), यशपाल सिंह, थिसारा परेरा, एल्टन चिगुंबुरा, रिचर्ड लेवी, रयाद एमरिट, मिशेल मैक्लेनाघन, केपी अप्पन्ना, ग्रीम स्वान, अशोक डिंडा, मनविंदर बिस्ला।

मणिपाल टाइगर्स- रविकांत शुक्ला, स्वप्निल असनोदकर, कोरी एंडरसन, मोहम्मद कैफ, रिकार्डो पॉवेल, तातेंदा ताइबू (विकेटकीपर), प्रदीप साहू, शिवकांत शुक्ला, क्रिस मोपोफू, रयान साइडबॉटम, हरभजन सिंह (कप्तान), मुथैया मुरलीधरन, परविंदर अवाना।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick