Cricket
मोहम्मद आमिर ने बताया- रोहित शर्मा और विराट कोहली में किसे आउट करना है आसान

मोहम्मद आमिर ने बताया- रोहित शर्मा और विराट कोहली में किसे आउट करना है आसान

मोहम्मद आमिर ने बताया- रोहित शर्मा और विराट कोहली में किसे आउट करना है आसान
मोहम्मद आमिर ने बताया- रोहित और कोहली में किसे आउट करना है आसान – मोहम्मद आमिर ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन वह इतने अच्छे थे कि कई लोगों ने पाकिस्तान के बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जल्दी संन्यास लेने के फैसले पर सवाल उठाया […]

मोहम्मद आमिर ने बताया- रोहित और कोहली में किसे आउट करना है आसान – मोहम्मद आमिर ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन वह इतने अच्छे थे कि कई लोगों ने पाकिस्तान के बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जल्दी संन्यास लेने के फैसले पर सवाल उठाया था. आमिर केवल 28 वर्ष के थे जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया. आमिर ने 36 टेस्ट में 119 विकेट, 61 एकदिवसीय मैचों में 81 विकेट और पाकिस्तान के लिए 50 टी 20 आई से 59 अधिक विकेट लिए.

आमिर ने अपने करियर के दौरान कई यादगार स्पैल फेंके हैं, लेकिन 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उनके द्वारा किए गए शानदार स्पैल के बिना इसका कोई उल्लेख अधूरा है. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का सामना भारत से था और आमिर ने भारत के शीर्ष क्रम को 339 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए 33/3 तक सीमित कर दिया. आमिर ने भारत के शीर्ष क्रम – रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली का विकेट लेकर 3/16 के साथ अपना स्पैल खत्म करके इसको यादगार बना दिया है.

ये भी पढ़ें- PCB confirms to Insidesport: नेशनल ड्यूटी पर जो विदेशी खिलाड़ी हैं, वो PSL का हिस्सा नहीं होंगे

आमिर ने क्रिकविक के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “मुझे दबाव की परिस्थितियों में गेंदबाजी करने में मजा आता है. कोहली का प्रदर्शन खुद ही बोलता है, हमें कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है.उन्होंने हर प्रारूप में खुद को साबित किया है. उन्होंने दिखाया है कि उन्हें किंग कोहली क्यों कहा जाता है वह भी दबाव की स्थितियों में जीतता है. मुझे उसे गेंदबाजी करना पसंद है.”

जहां कोहली-आमिर प्रतिद्वंद्विता के बारे में बात की जाती है, वहीं बाएं हाथ के सीमर ने भी रोहित के खिलाफ सफलता का स्वाद चखा है. आमिर ने खुलासा किया कि हालांकि उन्हें न तो रोहित और न ही कोहली के लिए गेंदबाजी करना मुश्किल लगता है, बल्कि उन्हें लगता है कि स्टंप के दाएं और बाएं घूमती गेंद के खिलाफ अपने ‘संघर्ष’ को देखते हुए रोहित को गेंदबाजी करना दोनों में आसान है.

ये भी पढ़ें- India tour of Sri Lanka: श्रीलंका दौरे के लिए राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के कोच

Editors pick