Cricket
Lata Mangeshkar Death: खेल जगत में भी लता मंगेशकर ने दिया महत्वपूर्ण योगदान, 1983 वर्ल्ड कप जीत के बाद बीसीसीआई को निकाला संकट से

Lata Mangeshkar Death: खेल जगत में भी लता मंगेशकर ने दिया महत्वपूर्ण योगदान, 1983 वर्ल्ड कप जीत के बाद बीसीसीआई को निकाला संकट से

Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर ने दिया योगदान, 1983 World Cup जीत के बाद BCCI को निकाला संकट से Team India Kapil Dev Captaincy
Lata Mangeshkar Death: कपिल देव की कप्तानी (Kapil Dev Captaincy) वाली भारतीय टीम (Team India) ने जब लॉडर्स की बालकनी पर 1983 में विश्व कप (1983 World Cup) थामा था तब बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष और इंदिरा गांधी सरकार के धाकड़ मंत्री दिवंगत एनकेपी साल्वे के सामने सबसे बड़ा सवाल ये था कि इस जीत […]

Lata Mangeshkar Death: कपिल देव की कप्तानी (Kapil Dev Captaincy) वाली भारतीय टीम (Team India) ने जब लॉडर्स की बालकनी पर 1983 में विश्व कप (1983 World Cup) थामा था तब बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष और इंदिरा गांधी सरकार के धाकड़ मंत्री दिवंगत एनकेपी साल्वे के सामने सबसे बड़ा सवाल ये था कि इस जीत का जश्न मनाने के लिये पैसे कहां से आयेंगे। उस समय भारतीय क्रिकेट दुनिया की महाशक्ति नहीं बना था और आज के क्रिकेटरों की तरह इन पर पैसों की बारिश नहीं होती थी। आज बीसीसीआई (BCCI) के पास पांच अरब डॉलर का टीवी प्रसारण करार है लेकिन तब खिलाड़ियों को बमुश्किल 20 पाउंड दैनिक भत्ता मिलता था। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

1983 World Cup: साल्वे ने समाधान के लिये राजसिंह डुंगरपूर से संपर्क किया। उन्होंने अपनी करीबी दोस्त और क्रिकेट की दीवानी लता मंगेशकर से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर एक कन्सर्ट करने का अनुरोध किया। खचाखच भरे स्टेडियम में लताजी ने दो घंटे का कार्यक्रम किया। बीसीसीआई ने उस कन्सर्ट से काफी पैसा एकत्र किया और सभी खिलाड़ियों को एक एक लाख रूपये दिया गया।

1983 World Cup: सुनील वाल्सन ने कहा ,‘‘ उस समय यह बड़ी रकम थी । वरना हमें दौरे से मिलने वाला पैसा और दैनिक भत्ता बचाकर पैसा जुटाना होता जो 60000 रूपये होता। कुछ लोगों ने हमसे 5000 या 10000 रूपये देने का वादा किया जो काफी अपमानजनक था। लता जी ने ऐसे समय में यादगार कन्सर्ट किया।’

बीसीसीआई (BCCI) उनके इस योगदान को नहीं भूला और सम्मान के तौर पर भारत के हर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच के दो वीआईपी पास उनके लिये रखे जाते थे। मुंबई के एक वरिष्ठ खेल पत्रकार मकरंद वैंगणकर ने कहा ‘‘ लताजी और उनके भाई ह्र्दयनाथ मंगेशकर ब्रेबोर्न स्टेडियम पर हमेशा टेस्ट मैच देखने आते थे । चाहे वह कितनी भी व्यस्त हों, सत्तर के दशक में हर मैच देखने आती थी । ’’

Lata Mangeshkar Death: स्वर कोकिला के रुप मे जाने जानी वाली लता मंगेशकर (Legendary singer Lata Mangeshkar) का रविवार सुबह निधन हो गया । लता मंगेशकर की बहन उषा मंगेशकर ने उनकी मौत की पुष्टि की। 92 साल की लता को 8 जनवरी को कोरोना (COVID) हो गया था जिसके चलते वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी। कल तबियत ज्यादा नाजुक हुई तो उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन रविवार की सुबह 8:12 मिनट पर लता ने अपनी आखिरी सांसे ली। क्रिकेट जगत (Cricket Industry) से हर कोई लता मंगेशकर की मौत से काफी दुखी है। लता मंगेशकर की मौत पर हर कोई भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick