Lanka Premier League: पहले मुकाबले में गॉल ग्लै़डिएटर्स ने जाफना किंग्स को 54 रन से हराया, भानुका राजपक्षा ने खेली तूफानी पारी
Galli Gladiators beat Jaffna Kings-Bhanuka Rajapaksa: लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है। रविवार को गॉल…

Galli Gladiators beat Jaffna Kings-Bhanuka Rajapaksa: लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है। रविवार को गॉल ग्लै़डिएटर्स (Galli Gladiators) और जाफना किंग्स (Jaffna Kings) के बीच पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में गॉल ग्लै़डिएटर्स ने जाफना किंग्स को 54 रन से हराया। पहले ही मैच में शानदार बल्लेबाज भानुका राजपक्षा ने तूफानी पारी खेली। गॉल ग्लै़डिएटर्स के कप्तान राजपक्षा ने डिफेंडिंग चैंपियन जाफना किंग्स के खिलाफ पहले ही मैच में धुआंधार अर्धशतक ठोककर अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN
राजपक्षा ने 29 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
Lanka Premier League-Galli Gladiators-Jaffna Kings: पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमों के बीच हुए इस मैच में राजपक्षा ने 29 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जमाया। वह 31 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। इन 56 रनों में से 42 रन तो उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से बनाए। अपनी पारी में राजपक्षा ने 9 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौके जड़े। राजपक्षा के अलावा गॉल के लिए समित पटेल ने भी तूफानी पारी खेली। उन्होंने 31 गेदों पर 42 रन बनाए।
Congratulations to Galle Gladiators on winning the first game of LPL 2021. Where did it go wrong for last years LPL champs?#LPL2021#එක්වජයගමු #ஒன்றாகவென்றிடுவோம் #EkwaJayagamu #Cricket #WinTogether #SriLanka #Season2 #T20cricket #LankaPremierLeague #TheFutureisHere pic.twitter.com/FSNhnaxy3h
— LPL – Lanka Premier League (@LPLT20) December 5, 2021
जाफना किंग्स की पूरी टीम 110 पर सिमटी
Galli Gladiators beat Jaffna Kings-Bhanuka Rajapaksa: भानुका राजपक्षा और गॉल की शानदार पारियों की बदौलत गॉल ग्लै़डिएटर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन बनाए। वहीं जाफना की ओर से जेडन सील्स ने 3 और वानिंदु हसारंगा ने दो विकेट झटके। हसारंगा ने ही राजपक्षा का विकेट भी झटका। 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स की पूरी टीम 18.4 ओवर में 110 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
Congratulations to Samit Patel on winning the Player of the match, with a fantastic performance with both bat and ball.@Samitpatel21 #LPL2021 #එක්වජයගමු #ஒன்றாகவென்றிடுவோம் #EkwaJayagamu #Cricket #WinTogether #SriLanka #Season2 #T20cricket #LankaPremierLeague pic.twitter.com/e3IjSM1Ot5
— LPL – Lanka Premier League (@LPLT20) December 5, 2021
- गाले ग्लेडियेटर्स: कुसल मेंडिस, एंजेलो जयसिंघे, भानुका राजपक्षे (कप्तान), सरफराज अहमद (डब्ल्यू), दनुष्का गुणथिलका, धनंजय लक्षन, लाहिरु मदुशंका, मोहम्मद शमाज़, सुमिंडा लक्षण, तबरेज़ शम्सी, अनवर अली, पुलिना थरंगा, दिलशान तुषारा। मदुशंका, आशियान डेनियल, केविन कोथिगोडा।
- जाफना किंग्स: अविष्का फर्नांडो, आशान रंदिका, शोएब मलिक, चतुरंगा डी सिल्वा, थिसारा परेरा (कप्तान), कृष्ण अराचिगे (डब्ल्यू), सुरंगा लकमल, उस्मान शिनवारी, शम्मू आशान, अशेन बंडारा, प्रवीण जयविक्रमा, विजयकांत व्यासकांत, जयडेन सील्स, महेश थिक्शाना, थेवेन्दीराम दिनोशन, चमिका गुणशेखर, रत्नराज थानूरदन।
Lanka Premier League-Galli Gladiators-Jaffna Kings: खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN