Lanka Premier League 2021: पाकिस्तान में लिंचिंग की घटना एक्शन में श्रीलंका क्रिकेट, LPL में बढ़ाई गई खिलाड़ियों की सुरक्षा
Lanka Premier League 2021-Pakistan Lynching incident: पाकिस्तान के सियालकोट में भीड़ द्वारा श्रीलंका के एक नागरिक को पीट-पीट कर मार दिए जाने…

Lanka Premier League 2021-Pakistan Lynching incident: पाकिस्तान के सियालकोट में भीड़ द्वारा श्रीलंका के एक नागरिक को पीट-पीट कर मार दिए जाने के बाद सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि श्रीलंका में भी तनाव का माहौल है। श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने सोमवार को कहा कि घटना के बाद देश में चल रहे लंका प्रीमियर लीग (LPL 2021) में भाग लेने वाले सभी क्रिकेटरों की व्यक्तिगत सुरक्षा कड़ी कर दी है। इस टी20 लीग में शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और मोहम्मद हफीज समेत पाकिस्तान के कई खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
Pakistan Lynching incident: एसएलसी (Sri Lanka Cricket) के एक शीर्ष अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि सिर्फ पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए नहीं बल्कि LPL में भाग लेने वाली पांच टीमों के सभी क्रिकेटरों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रविवार को शुरू हुआ यह टी20 लीग 23 दिसंबर तक चलेगा।
Lanka Premier League 2021: LPL में नामीबिया और यूएई के साथ सभी शीर्ष क्रिकेट खेलने वाले देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें हालांकि कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है। ईशनिंदा के आरोप में पाकिस्तान में भीड़ ने शुक्रवार को श्रीलंका के नागरिक प्रियंता कुमारा दियावदाना की पीटने के बाद जलाकर हत्या कर दी थी।
? The 2021 edition of the historic Lanka Premier League is officially underway! Here’s some moments of the colourful opening ceremony ?️#LPL2021 #එක්වජයගමු #ஒன்றாகவென்றிடுவோம் #EkwaJayagamu #WinTogether #T20cricket #LankaPremierLeague #TheFutureisHere pic.twitter.com/zr1YNZnw70
— Sri Lanka Cricket ?? (@OfficialSLC) December 5, 2021
Lanka Premier League 2021-LPL 2021: शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और मोहम्मद हफीज के अलावा लीग में पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ियों में अनवर अली, मुहम्मद इरफान, उस्मान शिनवारी और अहमद शहजाद शामिल हैं। यह टूर्नामेंट श्रीलंका की राजधानी कोलंबो और हंबनटोटा शहर में हो रहा है। लीग स्टेज के सभी मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे, जबकि प्लेऑफ के मैच हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होंगे।