पहली बार कुलदीप यादव ने अपनी ‘Never Ending Love Story’ के बारे में किया खुलासा, देखिए Pic
पहली बार कुलदीप यादव ने अपनी ‘Never Ending Love Story’ के बारे में किया खुलासा, देखिए Pic : भारतीय क्रिकेट टीम और…

पहली बार कुलदीप यादव ने अपनी ‘Never Ending Love Story’ के बारे में किया खुलासा, देखिए Pic : भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने रविवार को एक तस्वीर शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने अपनी नेवर एंडिंग लव स्टोरी के बारे में कैप्शन लिखा है. आपको बता दें कि ये लव स्टोरी उनकी उनके जिम में चलती है. वो अपनी वॉटबाइक से बेहद प्यार करते हैं.
गौरतलब है कि इन दिन कुलदीप यादव जिम में हर दिन खूब मेहनत कर रहे हैं और खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा, “Watt bike and me. A never ending love story.”
View this post on Instagram
कुलदीप यादव इन दिन हर दिन वर्कआउट करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो, फोटो या स्टोरी शेयर करते हैं. उनके पोस्ट पर लाखों लाइक आते हैं और उनके सभी फैंस ढेर सारे कमेंट्स भी करते हैं. सब उनको वापसी करने के लिए कहते हैं. कुलदीप को यूके जा रही भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनाया है.
उम्मीद है कि वे श्रीलंका दौरे पर जाएंगे और अंतिम 11 में जगह बना सकेंगे. आईपीएल 2021 के पहले हाफ में भी उन्हें एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला था.