क्रुणाल पांड्या ने बेबी अगस्त्य के साथ बेहद क्यूट फोटो की शेयर, साथ ही लिखा प्यारा कैप्शन
क्रुणाल पांड्या ने बेबी अगस्त्य के साथ बेहद क्यूट फोटो की शेयर, साथ ही लिखा प्यारा कैप्शन : भारतीय क्रिकेट टीम और…

क्रुणाल पांड्या ने बेबी अगस्त्य के साथ बेहद क्यूट फोटो की शेयर, साथ ही लिखा प्यारा कैप्शन : भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद अपने घर पर ही हैं. इन दिनों वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टव हैं और उन्होंने ऐसे में अपने छोटे भाई और स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य के साथ एक बेहद खूबसूरत फोटो पोस्ट की है.
क्रुणाल ने इस फोटो में अगस्त्य को अपने कंधे पर बैठाया है और कैप्शन में लिखा, “मैं जहां भी जाऊं हमेशा तुमको अपने साथ ले जाने के लिए तैयार हूं.”
इस पर उनकी पत्नी पंखुरी शर्मा पांड्या का कमेंट आया. उन्होंने रेड हर्ट इमोजी बनाया वहीं अगस्त्य की मां नताशा ने भी कमेंट कर लिखा, “बहुत क्यूट.”
View this post on Instagram
आपको बता दें कि हाल ही में मुंबई इंडियंस ने अगस्त्य और नताशा की एक वीडियो मदर्स डे के दिन शेयर की थी जो फैंस को बेहद पसंद आई थी. इन दोनों के अलावा उस वीडियो में हार्दिक और सूर्यकुमार यादव भी अगस्त्य के साथ खेलते दिख रहे हैं.
साथ ही मुंबई इंडियंस ने इस वीडियो के साथ एक खास मराठी गाना लगाया है जो मदर्स डे के लिए बिलकुल सही बैठता है.
इस वीडियो पर उन्होंने कैप्शन लिखा, “To all the आईs…Happy Mother’s Day” एक घंटे के अंदर इस वीडियो पर 1.5 लाख से ज्यादा लाइक आ गए थे.
गौरतलब है कि आए दिन हार्दिक और नताशा अपने बेटे की क्यूट फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अभी से अगस्त्य के नाम से कई फैनक्लब्स बन चुके हैं और उनकी बहुत क्यूट फोटो शेयर करते रहते हैं.