Cricket
IPL 2021 Phase-2: krishnappa gowtham के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, देखिए CSK टीम ने किस अलग अंदाज में दी बधाई

IPL 2021 Phase-2: krishnappa gowtham के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, देखिए CSK टीम ने किस अलग अंदाज में दी बधाई

krishnappa gowtham, krishnappa gowtham wife Archana, krishnappa gowtham Parents, IPL 2021 Phase-2, CSK Team, chennai super kings
IPL 2021 Phase-2: krishnappa gowtham के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, देखिए CSK टीम ने किस अलग अंदाज में दी बधाई- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे फेज का आगाज 19 सितंबर से UAE में होने वाला है। इससे ठीक एक हफ्ते पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) […]

IPL 2021 Phase-2: krishnappa gowtham के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, देखिए CSK टीम ने किस अलग अंदाज में दी बधाई- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे फेज का आगाज 19 सितंबर से UAE में होने वाला है। इससे ठीक एक हफ्ते पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम ने सोशल मीडिया के जरिए एक खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया कि स्पिनर कृष्णप्पा गौतम पिता बनने वाले हैं। उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। krishnappa gowtham, krishnappa gowtham wife Archana, krishnappa gowtham Parents, IPL 2021 Phase-2, CSK Team, chennai super kings

चेन्नई टीम ने इंस्टाग्राम पर कृष्णप्पा गौतम और उनकी पत्नी की साथ वाली फोटो शेयर की है। दोनों लोग चेन्नई टीम की जर्सी में बेहद खुश नजर आ रहे हैं। CSK ने पोस्ट में लिखा कि दोनों मां और पिता बनने जा रहे हैं। इसके लिए दोनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

कृष्णप्पा गौतम ने IPL में 24 मैच खेले
स्पिन ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने IPL में अब तक 24 मैच खेले हैं, जिनमें 13 विकेट लिए। उन्होंने बल्ले से 186 रन भी बनाए हैं। 2021 सीजन के पहले हाफ में कृष्णप्पा गौतम को चेन्नई के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। अब उम्मीद है कि दूसरे फेज में उन्हें मौका मिले। कृष्णप्पा गौतम को पिछले 2 सीजन में भी ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने 2020 सीजन में सिर्फ 2 और 2019 सीजन में 7 मैच ही खेले थे। 2018 में कृष्णप्पा गौतम ने 15 मैच खेले थे। यह उनका बेस्ट सीजन रहा था।

चेन्नई टीम मौजूदा सीजन की पॉइंट टेबल में 7 मैच में 5 जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। टीम के 10 पॉइंट हैं। फिलहाल, दिल्ली कैपिटल्स 12 पॉइंट के साथ टॉप पर काबिज है। दूसरे हाफ में चेन्नई टीम का पहला मैच मुंबई इंडियंस के साथ 19 सितंबर को दुबई में होगा। यह दूसरे फेज का पहला मैच भी रहेगा। krishnappa gowtham, krishnappa gowtham wife Archana, krishnappa gowtham Parents, IPL 2021 Phase-2, CSK Team, chennai super kings

Editors pick