Cricket
IPL 2021 KKR vs SRH LIVE: हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर कोलकाता टीम ने प्लेऑफ के लिए मजबूत दावा ठोका, जानिए अब क्या होगा टीम का गणित

IPL 2021 KKR vs SRH LIVE: हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर कोलकाता टीम ने प्लेऑफ के लिए मजबूत दावा ठोका, जानिए अब क्या होगा टीम का गणित

KKR vs SRH, IPL 2021 in UAE: Kolkata Knight Riders का खेल नहीं बिगाड़ पाई Sunrisers Hyderabad टीम- IPL 2021 Playoffs LIVE Updates
IPL 2021 KKR vs SRH LIVE: हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर कोलकाता टीम ने प्लेऑफ के लिए मजबूत दावा ठोका, जानिए अब क्या होगा टीम का गणित- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 49वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया है। दुबई में खेले गए मैच […]

IPL 2021 KKR vs SRH LIVE: हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर कोलकाता टीम ने प्लेऑफ के लिए मजबूत दावा ठोका, जानिए अब क्या होगा टीम का गणित- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 49वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया है। दुबई में खेले गए मैच में सनराइजर्स के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। टीम 8 विकेट गंवाकर कुल 116 रन ही बना सकी। जवाब में कोलकाता टीम ने 4 विकेट गंवाकर 119 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। 51 बॉल पर 57 रन की पारी खेलने वाले केकेआर के ओपनर शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। KKR vs SRH, IPL 2021 in UAE, Kolkata Knight Riders, Sunrisers Hyderabad, Playoffs

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 13 में से 6 मैच जीते हैं। टीम 12 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर काबिज है। इस तरह केकेआर ने प्लेऑफ के लिए मजबूत दावा ठोका है। अब टीम को बाकी बचा एक मैच हर हाल में जीतना होगा। यह मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शारजाह में होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के अपडेट्स…

  • 20वां ओवर सिद्धार्थ कौल ने किया। उनकी शुरुआती 3 बॉल पर 2 रन बने। आखिर में चौथी बॉल पर दिनेश कार्तिक ने चौका लगाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
  • 19वें ओवर में कोलकाता टीम के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने चौका लगाकर मैच जीत के और करीब कर दिया। ओवर में कुल 7 रन बने। यहां से कोलकाता टीम को जीत के लिए 6 बॉल पर 3 रन की जरूरत।
  • 18वां ओवर लेकर आए जेसन होल्डर ने नीतीश राणा को पवेलियन भेजा। नीतीश विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए। यहां से कोलकाता टीम को जीत के लिए 12 बॉल पर 10 रन की जरूरत।
  • 17वां ओवर सिद्धार्थ कौन ने किया। इसमें टीम को तीसरी सफलता दिलाई। सिद्धार्थ ने शुभमन गिल को 57 रन पर कैच आउट कराया। यहां से कोलकाता टीम को जीत के लिए 18 बॉल पर 17 रन की जरूरत।
  • 16वां ओवर लेकर आए राशीद खान ने एक बाउंड्री खाते हुए 8 रन दिए। यहां से कोलकाता टीम को जीत के लिए 24 बॉल पर 24 रन की जरूरत।
  • 15वां ओवर उमरान मलिक ने किया। इस तेज गेंदबाज के ओवर में शुभमन गिल ने चौका लगाते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की। ओवर में सिर्फ 6 रन बने। यहां से कोलकाता टीम को जीत के लिए 30 बॉल पर 32 रन की जरूरत।
  • 14वां ओवर राशीद खान लेकर आए। इसमें नीतीश राणा ने एक चौका लगाते हुए ओवर में 6 रन बनाए।
  • 13वां ओवर उमरान मलिक ने किया। शुभमन ने शुरुआती 2 बॉल पर दो चौके लगाते हुए उनका स्वागत किया। इस तरह उमरान ने ओवर में 9 रन दिए।
  • 12वां ओवर जेसन होल्डर ने किया। इसमें शुभमन गिल ने 2 चौके लगाए। इसके अलावा 4 सिंगल रन भी बने। इस तरह ओवर में 12 रन आए।
  • 11वां ओवर लेकर आए राशीद खान ने 7 रन दिए। उनके ओवर की आखिरी बॉल पर शुभमन गिल ने शानदार चौका लगाया।
  • 10वां ओवर सिद्धार्थ कौल ने शानदार किया। पिछले ओवर की तरह इसमें भी सिर्फ 2 रन ही दिए।
  • 9वां ओवर लेकर आए उमरान मलिक के ओवर में एक भी रन बल्ले से नहीं बना। सिर्फ 2 रन वाइड बॉल के आए।
  • 8वां ओवर लेकर आए सिद्धार्थ कौल ने सधी हुई गेंदबाजी की। उनके ओवर में सिर्फ 2 सिंगल रन ही बने।
  • 7वां ओवर सनराइजर्स के लिए शानदार रहा। पहला ओवर लेकर आए स्पिनर राशीद खान ने राहुल त्रिपाठी को पवेलियन भेजा। राहुल 7 रन बनाकर कैच आउट हुए। ओवर में सिर्फ 2 रन बने।
  • छठा ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया। इसमें राहुल त्रिपाठी और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 बाउंड्री लगाई। ओवर में 9 रन बने।
  • 5वां ओवर लेकर आए जेसन होल्डर ने टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को कैच आउट कराया।
  • चौथा ओवर डेब्यू मैच खेल रहे जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक ने किया। इसमें शुभमन ने चौका लगाकर उनका स्वागत किया। उमरान ने ओवर में 10 रन दिए।
  • तीसरा ओवर फिर भुवनेश्वर ने ही किया। पिछले ओवर की तरह ही इसमें भी भुवी ने सिर्फ 2 ही रन दिए।
  • दूसरा ओवर जेसन होल्डर लेकर आए। इसमें दूसरी ही बॉल पर शुभमन ने शानदार चौका लगाया। इस तरह ओवर में सिर्फ 7 ही रन बने।
  • पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया। इसमें इस तेज गेंदबाज ने शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर के सामने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2 रन दिए।
Kolkata Knight Riders Innings 119/4 (19.4 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Shubman Gill c Jason Holder b S Kaul 57 51 10 0 111.76
Venkatesh Iyer c KS Williamson b Jason Holder 8 14 0 0 57.14
Rahul Tripathi c Abhishek Sharma b Rashid Khan 7 6 1 0 116.67
Nitish Rana c Wriddhiman Saha b Jason Holder 25 33 3 0 75.76
Dinesh Karthik (WK) Not out 18 12 3 0 150.00
Eoin Morgan (C) Not out 2 2 0 0 100.00
Extra 2 (b 0, w 2, nb 0, lb 0)
Total 119/4 (19.4)
Yet To Bat Shakib Al HasanSP NarineTG SoutheeShivam MaviVarun Chakravarthy
BOWLING O M R W ECON
Bhuvneshwar Kumar 4 0 20 0 5.00
Jason Holder 4 0 32 2 8.00
Umran Malik 4 0 27 0 6.75
Rashid Khan 4 0 23 1 5.75
Siddarth Kaul 3.4 0 17 1 4.64
Fall Of Wickets FOW Over
VR Iyer 1-23 4.4
RA Tripathi 2-38 6.4
Shubman Gill 3-93 16.3
N Rana 4-106 17.6

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के अपडेट्स…

  • 20वां ओवर भी हैदराबाद के लिए अच्छा नहीं रहा। टिम साउदी के ओवर की शुरुआती 5 बॉल पर 5 सिंगल रन निकले। आखिरी बॉल पर सिद्धार्थ कौल ने चौका लगाते हुए ओवर में 9 रन बनाए।
  • 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर टीम को 8वीं सफलता मिली। शिवम मावी ने राशीद खान को वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। इस डेथ ओवर में सिर्फ 7 रन बने।
  • 18वां ओवर भी कोलकाता टीम के लिए शानदार रहा। ओवर की दूसरी ही बॉल पर टिम साउदी ने अब्दुल समद को कैच आउट कराया। इसके बाद ओवर में सिर्फ 5 रन बने।
  • 17वां ओवर वरुण चक्रवर्ती लेकर आए और उन्होंने पहली ही बॉल पर टीम को सफलता दिलाई। उन्होंने जेसन होल्डर को कैच आउट कराया। इसके बाद ओवर की आखिरी 2 बॉल पर अब्दुल समद ने 2 छक्के लगाए। इस तरह ओवर में 14 रन बने।
  • 16वें ओवर में सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने हैदराबाद के बल्लेबाजों को सिर्फ एक ही सिंगल दिया। सभी बॉल जेसन होल्डर ने ही खेलीं।
  • 15वां ओवर लेकर आए वरुण चक्रवर्ती ने टीम को 5वीं सफलता दिलाई। लगातार स्ट्रगल कर रहे प्रियम गर्ग आखिरकार कैच आउट हुए। प्रियम ने 31 बॉल खेलकर सिर्फ 21 रन बनाए।
  • 14वां ओवर सुनील नरेन लेकर आए। प्रियम गर्ग इस ओवर में स्ट्रगल करते ही दिखे। ओवर में सिर्फ 3 रन बने।
  • 13वां ओवर शाकिब अल हसन ने किया। अपने आखिरी ओवर में उन्होंने 10 रन दिए। ओवर की दूसरी बॉल पर प्रियम गर्ग ने शानदार छक्का लगाया।
  • 12वां ओवर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती लेकर आए और उन्होंने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 सिंगल रन दिए। वरुण ने 2 ओवर में सिर्फ 5 ही रन दिए।
  • 11वें ओवर में कोलकाता टीम को चौथी सफलता मिली। पहली ही बॉल पर शाकिब ने अभिषेक शर्मा को दिनेश कार्तिक के हाथों स्टंपिंग कराया। शाकिब ने ओवर में भी सिर्फ 2 ही रन दिए।
  • 10वां ओवर सुनील नरेन लेकर आए और उन्होंने सधी हुई लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5 सिंगल रन ही दिए।
  • 9वां ओवर फिर से शाकिब ने ही किया। पिछले ओवर की तरह इस ओवर में भी शाकिब अल हसन ने सिर्फ 4 सिंगल रन ही दिए
  • 8वां ओवर लेकर आए स्पिनर सुनील नरेन ने सधी हुई गेंदबाजी की। उन्होंने ओवर में सिर्फ 3 सिंगल ही दिए।
  • 7वां ओवर कोलकाता के लिए अच्छा रहा। स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की बॉल पर रन चुराने के चक्कर में केन विलियम्सन रनआउट हो गए। ओवर में भी सिर्फ 4 रन बने।
  • छठा ओवर लेकर आए शिवम मावी काफी महंगे साबित हुए। केन विलियम्सन ने उनके ओवर में 4 चौके लगाते हुए 18 रन निकाले।
  • 5वां ओवर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने किया। इसमें इस स्पिनर ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 1 रन दिया।
  • चौथा ओवर कोलकाता टीम के लिए शानदार रहा। शिवम मावी ने ओपनर जेसन रॉय को टिम साउदी के हाथों कैच आउट कराया। ओवर में भी सिर्फ 2 रन ही दिए।
  • तीसरा ओवर टिम साउदी ने ही किया। इस बार जेसन रॉय ने उनकी बॉल पर लगातार 2 चौके लगाए।
  • दूसरा ओवर शिवम मावी ने दूसरा ओवर किया। इस तेज गेंदबाज ने भी सधी हुई बॉलिंग की और ओवर में सिर्फ 2 ही रन दिए।
  • पहला ओवर लेकर आए टिम साउदी ने दूसरी ही बॉल पर टीम को पहली सफलता दिलाई। साउदी ने ऋद्धिमान साहा को LBW किया। विकेट लेने के साथ ओवर में सिर्फ 4 रन दिए।
Sunrisers Hyderabad Innings 115/8 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Jason Roy c TG Southee b Shivam Mavi 10 13 2 0 76.92
Wriddhiman Saha (WK) lbw b TG Southee 0 1 0 0 0.00
Kane Williamson (C) runout (Shakib Al Hasan) 26 21 4 0 123.81
Priyam Garg c RA Tripathi b Varun Chakravarthy 21 31 0 1 67.74
Abhishek Sharma st Dinesh Karthik b Shakib Al Hasan 6 10 0 0 60.00
Abdul Samad c Shubman Gill b TG Southee 25 18 0 3 138.89
Jason Holder c VR Iyer b Varun Chakravarthy 2 9 0 0 22.22
Rashid Khan c VR Iyer b Shivam Mavi 8 6 1 0 133.33
Bhuvneshwar Kumar Not out 7 7 0 0 100.00
Siddarth Kaul Not out 7 5 1 0 140.00
Extra 3 (b 0, w 0, nb 1, lb 2)
Total 115/8 (20)
Yet To Bat Umran Malik
BOWLING O M R W ECON
Tim Southee 4 0 26 2 6.50
Shivam Mavi 4 0 29 2 7.25
Varun Chakravarthy 4 0 26 2 6.50
Shakib Al Hasan 4 0 20 1 5.00
Sunil Narine 4 0 12 0 3.00
Fall Of Wickets FOW Over
Wriddhiman Saha 1-1 0.2
JJ Roy 2-16 3.4
KS Williamson 3-38 6.5
Abhishek Sharma 4-51 10.1
Priyam Garg 5-70 14.2
Jason Holder 6-80 16.1
Abdul Samad 7-95 17.2
Rashid Khan 8-103 18.2

सनराइजर्स की प्लेइंग-11 में जम्मू-कश्मीर के 2 खिलाड़ी
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ओएन मोर्गन ने टीम में एक बदलाव किया। टीम शिफर्ट की जगह ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को मौका दिया गया। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद टीम में संदीप शर्मा की जगह उमरान मलिक को मौका दिया गया। सनराइजर्स टीम की प्लेइंग-11 में जम्मू-कश्मीर के 2 खिलाड़ी हैं। यह उमरान और अब्दुल समद हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
Kolkata Knight Riders (Playing XI): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, ओएन मोर्गन (c), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (w), सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउदी और वरुण चक्रवर्ती।
Sunrisers Hyderabad (Playing XI): जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (w), केन विलियम्सन (c), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशीद खान, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और सिद्धार्थ कौल।

KKR vs SRH, IPL 2021 in UAE, Kolkata Knight Riders, Sunrisers Hyderabad, Playoffs

ये भी पढ़ें – RCB vs PBKS in IPL 2021: KL Rahul की टीम के खिलाफ प्लेऑफ का दावा मजबूत करने उतरेगी Virat की सेना, Punjab Kings के लिए करो या मरो का मैच

KKR vs SRH, IPL 2021 in UAE, Kolkata Knight Riders, Sunrisers Hyderabad, Playoffs

Editors pick