Cricket
KKR vs RR Highlights: नीतीश राणा और रिंकू सिंह के बीच विजयी साझेदारी, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

KKR vs RR Highlights: नीतीश राणा और रिंकू सिंह के बीच विजयी साझेदारी, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

KKR vs RR: IPL 2022 में सोमवार को Kolkata Knight Riders का मुकाबला Rajasthan Royals से, जानें पिच और मौसम का हाल- KKR vs RR LIVE Updates
KKR vs RR Highlights, KKR vs RR, KKR vs RR LIVE Updates: आईपीएल के 15वें सीजन का 47वां मुकाबला सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला गया। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में शाम 7:30 बजे शुरू हुआ। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का […]

KKR vs RR Highlights, KKR vs RR, KKR vs RR LIVE Updates: आईपीएल के 15वें सीजन का 47वां मुकाबला सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला गया। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में शाम 7:30 बजे शुरू हुआ। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने 3 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए रिंकू सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

केकेआर में 2, आरआर में 1 बदलाव
टॉस के दौरान कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि उन्होंने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। शिवम मावी और अनुकुल रॉय को टीम में जगह दी गई है। हर्षित राणा और वेंकटेश अय्यर आज हमारी टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। डैरेल मिचेल की जगह करुण नायर को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।

संजू सैमसन ने जड़ा अर्धशतक

KKR vs RR Highlights: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर देवदत्त पडिक्कल 5 गेंदों पर 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 9वें ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज जोस बटलर 25 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए। 14वें ओवर में करुण नायर का विकेट गिरा। उन्होंने 13 गेंदों पर 13 रन बनाए। 17वें ओवर में रियान पराग 12 गेंदों पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 18वें ओवर में कप्तान संजू सैमसन 54 के स्कोर पर आउट हुए। वहीं शिमरोन हेटमायर 27 और रविचंद्रन अश्विन 6 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर की ओर से टिम साउदी ने 2 और उमेश यादव, अनुकूल रॉय, शिवम मावी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

नीतीश राणा और रिंकू सिंह के बीच विजयी साझेदारी

KKR vs RR Highlights: 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। चौथे ओवर की पहली गेंद पर एरोन फिंच 4 रन बनाकर आउट हुए। छठे ओवर में बाबा इंद्रजीत 16 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 13वें ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट गिरा। अय्यर ने 32 गेंदों पर 34 रन बनाए। इसके बाद नीतिश राणा 48 और रिंकू सिंह 42 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप सेन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर: 158/3 (19.1 ओवर)

  • नीतीश राणा: 48*
  • रिंकू सिंह: 42*

12.5 ओवर- विकेट: केकेआर का तीसरा विकेट गिरा। श्रेयस अय्यर 32 गेंदों पर 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

5.4 ओवर- विकेट: केकेआर का दूसरा विकेट गिरा। बाबा इंद्रजीत 16 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। प्रसिद्ध कृष्णा ने राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई। 141 की गति शॉर्ट पिच गेंद ऑफ स्टंप पर, पुल करने का प्रयास, ऊपरी किनारा लगा और गेंद गई फाइन लेग सीमा रेखा पर, जहां अश्विन ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।

3.1 ओवर- विकेट: केकेआर का पहला विकेट गिरा। एरोन फिंच 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कुलदीप सेन ने राजस्थान को पहली सफलता दिलाई। बैक ऑफ लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के बाहर 146 की गति से, बैकफुट पर जाकर कट करने का प्रयास, भीतरी किनारा लगा और फिर विकेट पर जा लगी।

राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 152/5 (20 ओवर)

  • शिमरोन हेटमायर: 27*
  • रविचंद्रन अश्विन: 6*

17.1 ओवर- विकेट: राजस्थान रॉयल्स का 5वां विकेट गिरा। संजू सैमसन 49 गेंदों पर 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शिवम मावी ने केकेआर को सफलता दिलाई।

16.6 ओवर- विकेट: राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा। रियान पराग 12 गेंदों पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टिम साउथी ने केकेआर को सफलता दिलाई।

13.1 ओवर- विकेट: राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा। करुण नायर 13 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अनुकूल रॉय ने केकेआर को तीसरी सफलता दिलाई। करुण ने कदम निकालकर डीप मिडविकेट को पार करके मारना चाहते थे, ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ डाल दी, पूरी ताकत नहीं लगा पाए करुण, वहां खड़े रिंकू सिंह के लिए यह बेहद आसान सा कैच लपक लिया।

8.3 ओवर- विकेट: राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा। कप्तान जोस बटलर 25 गेंदों पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टिम साउथी ने केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई। फुलर लेंथ की गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर, सीधे बल्ले से करारा प्रहार, बढ़िया टाइमिंग लेकिन गेंद को ऊंचाई नहीं मिली। शिवम मावी ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।

2.1 ओवर- विकेट: राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा, देवदत्त पडिक्कल 5 गेंदों पर 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उमेश यादव ने केकेआर को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने खुद ही पडिक्कल का कैच पकड़ा। सीधी फुलर लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप पर, काफी छोटे फुटवर्क के साथ गेंद को ऑन साइड में खेलने का प्रयास किया लेकिन लीडिंग एज लग कर गेंद बोलर के पास गई। उमेश ने पहले एक हाथ से लपकने का प्रयास, बाद में दोनों हाथ से कैच पूरा किया।

पहला ओवर- जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल ने राजस्थान की पारी की शुरुआत की है। कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने पहला ओवर किया। इस ओवर में 4 रन बने।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), नीतीश राणा, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, उमेश यादव, टिम साउथी, शिवम मावी।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।

मैच डिटेल

  • मैच नंबर- 47
  • तारीख- 2 मई 2022
  • टॉस- कोलकाता ने टॉस जीता
  • मैच शुरू- 7:30 pm बजे से
  • स्थान- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

KKR vs RR LIVE : पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है। यहां आईपीएल में एवरेज स्कोर 180 रन है। हालांकि यहां दूसरी पारी में रन चेस करना भी अच्छा रहता है। शार्ट बॉउंड्री, और तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाएगी। यहां होने वाले मैचों में बड़े स्कोर देखने को मिलेंगे। शुरुआत अच्छी मिले तो यहां 200 रन के स्कोर के लक्ष्य को छूना भी आसान रहेगा।

मौसम का हाल

2 मई को पुणे का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम वेबसाइट accuweather के मुताबिक मैच के दौरान मैदान पर बादल छाए रहेंगे (9 प्रतिशत)। 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। मैच के दौरान तूफान की जरा भी आशंका नहीं है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

Live Streaming Details: लाइव मैच किन चैनल पर प्रसारित होगा

  • Star Sports 1
  • Star Sports 1HD
  • Star Sports 2
  • Star Sports 2HD
  • Star Sports Hindi
  • Star Sports Hindi 1HD
  • Star Sports Select 1
  • Star Sports Select 1HD
  • Star Sports Star Gold
  • Star Sports Gold HD

लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल के सभी मुकाबले डिज्नी + हॉटस्टार और जियो टीवी एप पर लाइव स्ट्रीम हो रहे हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick