Cricket
LSG beat KKR: आखिरी गेंद तक चले मुकाबले को लखनऊ ने 2 रन से जीता, लखनऊ प्लेऑफ में पहुंची, कोलकाता बाहर

LSG beat KKR: आखिरी गेंद तक चले मुकाबले को लखनऊ ने 2 रन से जीता, लखनऊ प्लेऑफ में पहुंची, कोलकाता बाहर

LSG beat KKR: सांसे रोक देने वाला मैच, 2 रनों से जीतकर लखनऊ प्लेऑफ में पहुंची, कोलकाता बाहर
LSG beat KKR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) आमने सामने थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने कोलकाता को 211 रनों का लक्ष्य दिया था। लखनऊ की ओपनिंग जोड़ी क्विंटन डिकॉक और राहुल ने नाबाद 210 रनों […]

LSG beat KKR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) आमने सामने थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने कोलकाता को 211 रनों का लक्ष्य दिया था। लखनऊ की ओपनिंग जोड़ी क्विंटन डिकॉक और राहुल ने नाबाद 210 रनों की साझेदारी की थी। कोलकाता को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य मिला है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

  • लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
  • लखनऊ ने बनाए – 210/0
  • कोलकाता ने बनाए – 208/8
  • नतीजा – लखनऊ सुपर जायंट्स 2 रनों से जीत गई
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – क्विंटन डिकॉक ने 70 गेंदों में 140* रन बनाए

क्विंटन डिकॉक की बेजोड़ शतकीय पारी तथा मार्कस स्टोइनिस के आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने बुधवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर दो रन की रोमांचक जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फिर से दूसरा स्थान हासिल किया।

डिकॉक ने तीन बार जीवनदान मिलने के बाद 70 गेंदों पर नाबाद 140 रन बनाये जो उनके टी20 करियर का सर्वोच्च स्कोर है। इस दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस बीच 10 छक्के और इतने ही चौके लगाये। राहुल ने 51 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली। इससे लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी नुकसान के 210 रन का विशाल स्कोर बनाया।

इसके जवाब में केकेआर ने आठ विकेट पर 208 रन बनााये। उसके लिये कप्तान श्रेयस अय्यर (29 गेंदों पर 50 रन, चार चौके, तीन छक्के), नितीश राणा (22 गेंदों पर 42 रन, नौ चौके) और सैम बिलिंग्स (24 गेंदों पर 36 रन, दो चौके, तीन छक्के) ने रन बनाये लेकिन कोई भी अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाया।

लेकिन रिंकू सिंह (15 गेंदों पर 40 रन, दो चौके, चार छक्के) और सुनील नारायण (सात गेंदों पर नाबाद 21, तीन छक्के) ने आखिरी क्षणों में केकेआर को जीत के करीब पहुंचा दिया। जब केकेआर को दो गेंदों पर तीन रन की दरकार थी तब स्टोइनिस (दो ओवर में 23 रन देकर तीन) ने इविन लुईस के शानदार कैच की मदद से रिंकू और फिर उमेश यादव को आउट करके बाजी पलटी। मोहसिन खान ने भी 20 रन देकर तीन विकेट लिये।

लखनऊ ने इस तरह से जीत से लीग चरण के अपने अभियान का अंत किया। उसके नौ जीत से 18 अंक हैं। केकेआर की यह 14 मैचों में आठवीं हार थी जिससे वह टूर्नामेंट से बाहर भी हो गया।

डिकॉक और राहुल ने आईपीएल में पहले विकेट के लिये सबसे बड़ी और कुल तीसरी सर्वोच्च साझेदारी की। आईपीएल में यह पहला अवसर है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली किसी टीम ने पूरे 20 ओवर में कोई विकेट नहीं गंवाया।

इसके विपरीत केकेआर ने वेंकटेश अय्यर (शून्य) का विकेट पहले ओवर में ही गंवा दिया। मोहसिन ने उन्हें डिकॉक के हाथों कैच कराने के बाद अपने अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर (चार) को भी चलता किया जिनका कैच राहुल ने लिया।

राणा ने आवेश खान के पहले ओवर में पांच चौके लगाये तो श्रेयस ने जेसन होल्डर पर दो चौके और एक छक्का लगाकर एकदम से पारी का स्वरूप बदल दिया। राणा ने ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम का स्वागत भी तीन चौकों से करके पावरप्ले में टीम का स्कोर 60 रन पर पहुंचाया, लेकिन उन्होंने इसी गेंदबाज के अगले ओवर में लांग ऑफ पर आसान कैच थमा दिया।

राणा की जगह उतरे बिलिंग्स ने आवेश पर एक छक्का और दो चौके लगाये जबकि श्रेयस ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जमाकर केकेआर का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। बिलिंग्स ने रवि बिश्नोई के इस ओवर में छक्का लगाया जिससे राहुल और डिकॉक को आपस में मंत्रणा करने के लिये मजबूर होना पड़ा।

मोहसिन ने ऐसे में 13वें ओवर में केवल दो रन देकर लखनऊ को कुछ राहत पहुंचायी जबकि स्टोइनिस ने अगले ओवर में श्रेयस को धीमी गेंद पर गच्चा देकर कैच कराया जिन्होंने इससे पहले 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था। इससे बिलिंग्स के साथ उनकी 66 रन की साझेदारी का भी अंत हुआ। बिलिंग्स को भी इसके बाद बिश्नोई ने गुगली पर गच्चा दे दिया था।

मोहसिन ने आंद्रे रसेल (पांच) को आउट करके केकेआर उम्मीद खत्म कर दी, लेकिन यहां से रिंकू का जलवा दिखा। केकेआर को आखिरी ओवर में 21 रन की दरकार थी। रिंकू ने स्टोइनिस की पहली तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाया लेकिन लुईस ने लंबी दौड़ लगाकर उनका शानदार कैच लेकर पासा पलट दिया।

इससे पहले राहुल और डिकॉक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी लखनऊ की टीम को बहुत अच्छी शुरुआत दिलायी। इन दोनों ने पावरप्ले में 44 रन जोड़े। डिकॉक जब 12 रन पर थे तो अभिजीत तोमर ने उनका कैच छोड़ा जिसका जश्न उन्होंने उमेश यादव पर छक्का जड़कर मनाया। राहुल ने भी इस गेंदबाज के अगले ओवर में गेंद छह रन के लिये भेजी।

डिकॉक ने आंद्रे रसेल का स्वागत छक्के से किया तो राहुल ने टिम साउदी पर लगातार दो छक्के जड़कर अपने आक्रामक तेवरों का खुलकर प्रदर्शन किया और इस बीच वर्तमान सत्र में अपनी रन संख्या 500 के पार पहुंचायी।

डिकॉक ने 36 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया और सुनील नारायण पर छक्का लगाकर 13वें ओवर में टीम का स्कोर तिहरे अंक में पहुंचाया। उन्होंने नारायण की गेंद पर एक और जीवनदान पाने के बाद केकेआर को इसकी सजा वरुण चक्रवर्ती पर दो छक्के और एक चौका लगाकर दी। इस बीच राहुल ने 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

डिकॉक ने अब रसेल को निशाने पर रखा तथा उन पर पहले छक्का और फिर चौका लगाकर आईपीएल में अपना दूसरा शतक पूरा किया जिसके लिये उन्होंने 59 गेंदें खेली। उन्होंने साउदी पर लगातार तीन छक्के लगाने के बाद रसेल पर लगातार चार चौके लगाये। इस बीच उन्हें तीसरी बार जीवनदान भी मिला।

KKR – 208/8 (20 Over)

एक विशाल स्कोर के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले वेंकटेश अय्यर शून्य और फिर अभिजीत तोमर 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की।

तीसरे विकेट के रूप में नितीश राणा 42 के स्कोर पर कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर कैच आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और सैम बिलिंग्स के बीच अच्छी साझेदारी हुई. दोनों ने 66 रन जोड़े। श्रेयस अय्यर अपना अर्धशतक बनाकर अगली गेंद पर आउट हुए। इसके बाद सैम बिलिंग्स 36 और आंद्रे रसेल 5 रन बनाकर आउट हुए।

कोलकाता की आखिरी में उम्मीदें टूट गई थी, लेकिन रिंकू सिंह और सुनील नारायण की तेज तर्रार पारी ने मैच को जीवित कर दिया। सुनील नारायण ने 7 गेंदों में 21 और रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में 40 रनों की यादगार पारी खेली। अंत में केकेआर की जीत आसान लगने लगी थी, जब टीम को 3 गेंदों में 5 रन चाहिए थे। इससे पहले टीम को एक ओवर में 21 रनों की दरकार थी।

मार्कस स्टोइनिस के हाथ में आखिरी ओवर था। पहली गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका और दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा, तीसरी गेंद पर भी छक्का जड़ा तो केकेआर का खेमा झूम उठा। हालांकि अगली तीन गेंदें लखनऊ के नाम रही। चौथी गेंद पर 2 रन के बाद पांचवी गेंद पर रिंकू सिंह कैच आउट हुए। आखिरी गेंद पर टीम को 3 रन जीतने के लिए चाहिए थे। बल्लेबाज उमेश यादव इस गेंद पर बोल्ड हुए और लखनऊ ने 2 रन से मैच जीत लिया।

LSG – 210/0 (20 Over) – लखनऊ की पारी

  • Decock – 140*
  • KL Rahul – 68*

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी की शुरुआत करने आए कप्तान लोकेश राहुल और क्विंटन डिकॉक। दोनों ने लखनऊ को अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले पॉवरप्ले तक दोनों टिके रहे, फिर आधी पारी और देखते ही देखते दोनों ने ही इस पूरी पारी का अंत किया। केकेआर का कोई गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर सका।

डिकॉक ने 140 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली। 70 गेंदों में खेली इस पारी में डिकॉक ने 10 छक्के और 10 चौके लगाए। डिकॉक की 140 रनों की साझेदारी इस सीजन की सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी है। लोकेश राहुल ने 51 गेंदों में 68 रन बनाए। राहुल ने 4 छक्के और 3 चौके जड़े।

डिकॉक और राहुल के बीच 210 रनों की साझेदारी रिकॉर्ड है। पहले विकेट के लिए अब यही साझेदारी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ बन गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच और प्लेऑफ में उम्मीद बचाने के लिए 211 रनों का लक्ष्य मिला।

कोलकाता नाइट राइडर्स गेंदबाजी

केकेआर का कोई गेंदबाज डिकॉक और लोकेश राहुल को आउट नहीं कर सका। हालांकि 17 रनों के स्कोर पर उमेश यादव की गेंद पर डिकॉक का कैच छूटा जरूर था, लेकिन उसके बाद मौके नहीं बने। उमेश यादव ने 4 ओवरों में 34, टिम साउथी ने 4 ओवरों में 57 रन दिए। सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती ने 4 – 4 ओवरों में क्रमश 27, 38 रन दिए।

कोलकाता – लखनऊ प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स – वेंकटेश अय्यर, अभिजीत तोमर, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती

लखनऊ सुपर जायंट्स – क्विंटन डिकॉक, लोकेश राहुल, एविन लेविस, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसीन खान, आवेश खान, रवि बिश्नोई

प्लेइंग 11 में बदलाव

लखनऊ सुपर जायंट्स – टीम में तीन बदलाव हैं. क्रुणाल पांड्या, दुष्मंता चमीरा और आयुष बडोनी टीम से बाहर हैं. मनीष वोहरा, कृष्णप्पा गौतम और एविन लेविस को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स – अजिंक्य रहाणे चोटिल होकर बाहर हुए थे. आज उनके स्थान पर अभिजीत तोमर को प्लेइंग 11 में जगह दी है.

टॉस रिजल्ट – लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants: मैच डिटेल

  • मैच नंबर- 66वां
  • तारीख- 18 मई
  • स्थान- डॉ डीवाई पाटिल, मुंबई
  • टॉस- 7 pm बजे
  • समय- 7:30 बजे

KKR vs LSG LIVE, IPL 2022: केकेआर 13 मैचों में छह जीत और 12 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है और अगर टीम इस मैच को बड़े अंतर से जीतने में सफल रहती है तब भी उसे प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अन्य मैचों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। लखनऊ की टीम प्ले-ऑफ में जगह पक्की करने से एक कदम दूर है। टीम के 13 मैचों में 16 अंक है और इस मैच में जीत से उसका प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जायेगा।

दो बार की चैम्पियन केकेआर की टीम पिछले साल फाइनल में पहुंची थी लेकिन इस सत्र में वह लय को बरकरार नहीं रख पायी। टीम ने हालांकि पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी उम्मीदों को बनाए रखा है। लखनऊ की टीम इस मुकाबले में लगातार दो हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। इन दोनों मैचों में टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया है।

KKR vs LSG LIVE, IPL 2022: टीम कप्तान लोकेश राहुल पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है। उन्होंने सत्र में दो शतक लगाये है लेकिन पिछले तीन मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे है। यही हाल अनुभवी क्विंटन डिकॉक का भी है। उन्होंने पिछली दो पारियों में 11 और सात रन ही बनाये हैं।

KKR vs LSG Playing 11: दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइटराइडर्स : बाबा इंद्रजीत / शेल्डन जैक्सन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सैम बिलिंग्स (विकेटकापर), सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती

लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर),दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, कुणाल पंड्या, आयुष बदोनी/करण शर्मा, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, अवेश खान

IPL 2022, KKR vs LSG Live Streaming Details: लाइव मैच किन चैनल पर प्रसारित होगा
Star Sports 1
Star Sports 1HD
Star Sports 2
Star Sports 2HD
Star Sports Hindi
Star Sports Hindi 1HD
Star Sports Select 1
Star Sports Select 1HD
Star Sports Star Gold
Star Sports Gold HD

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick