Cricket
KKR vs GT Highlights: आखिरी ओवर में पलटा गेम, गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 8 रनों से हराया

KKR vs GT Highlights: आखिरी ओवर में पलटा गेम, गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 8 रनों से हराया

KKR vs GT Highlights: आखिरी ओवर में पलटा गेम, गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 8 रनों से हराया
KKR vs GT Highlights: शनिवार को डबल हेडर के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आमने सामने थी। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, और वह हार्दिक पांड्या ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने। अभी तक हुए सभी मैचों में टॉस जीतकर […]

KKR vs GT Highlights: शनिवार को डबल हेडर के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आमने सामने थी। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, और वह हार्दिक पांड्या ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने। अभी तक हुए सभी मैचों में टॉस जीतकर कप्तान ने गेंदबाजी ही चुनी थी। गुजरात ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 157 रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में केकेआर 148 रन ही बना सकी, और गुजरात ने मैच 8 रनों से जीत लिया।

  • मैच का नतीजा- गुजरात टाइटंस ने 8 रन से जीत हासिल की।
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – राशिद खान – 22 रन देकर 2 विकेट लिए।

कोलकाता नाइट राइडर्स 148/8 (20)

केकेआर को जीत के लिए बड़ा लक्ष्य नहीं मिला था, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के दोनों ओपनर पॉवरप्ले में ही आउट हो गए। सैम बिलिंग्स 4 और सुनील नारायण 5 रन बनाकर आउट हुए। रही सही कसर मिडिल आर्डर ने निकाल दी, नितीश राणा 2 और कप्तान श्रेयस अय्यर 12 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद रिंकू सिंह ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की, दोनों ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। रिंकू सिंह 35 और वेंकटेश 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, और आखिरी ओवर में मैच को अपने पाले में रखा, लेकिन दूसरी गेंद पर कैच आउट होने के बाद जीत की उम्मीदे भी टूट गई। रसेल ने 6 छक्कों की मदद से 25 गेंदों में 48 रन बनाए।

KKR Innings Wickets/ Moments

8th Wicket- आंद्रे रसेल – (48)- पिछली गेंद पर छक्का मारकर आंद्रे रसेल ने ओवर की शानदार शुरुआत की, लेकिन अगली गेंद पर वह आउट हो गए. इस बार भी उन्होंने छक्के के लिए गेंद को मारा, लेकिन बॉउंड्री लाइन पर लॉकी फर्ग्युसन ने कमाल का कैच किया.

19वां ओवर यश दयाल, इस ओवर में आंद्रे रसेल ने एक लंबा छक्का जरूर मारा लेकिन फिर भी गुजरात के लिहाज से ये ओवर अच्छा रहा. इस ओवर में कुल 11 रन आए हैं. अब आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 6 गेंदों में 18 रन चाहिए.

2015 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब आंद्रे रसेल ने एक ही मैच में 4 विकेट लिए हैं और 30 से अधिक रन भी बनाए हैं.

18वें ओवर में कुल 8 रन गए, लॉकी फर्ग्युसन का ये ओवर गुजरात के लिए लिहाज से शानदार रहा लेकिन इस ओवर में उमेश यादव ने एक लम्बा छक्का लगाकर केकेआर के खेमे में खुशी लेकर आए.

7th Wicket- शिवम् मावी (2) – राशिद खान की गेंद पर शिवम् मावी बोल्ड हुए.

6th Wicket- वेंकटेश अय्यर (17) – राशिद खान की गेंद पर अभिनव मनोहर के बॉउंड्री लाइन पर शानदार कैच पकड़ा. ये राशिद खान का आईपीएल इतिहास का 100वां विकेट है.

5th Wicket: रिंकू सिंह (35) – पांचवे विकेट के लिए रिंकू सिंह ने अय्यर के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की, लेकिन इस साझेदारी को यश दयाल ने तोड़ा.

4th Wicket – श्रेयस अय्यर (12) यश दयाल ने पॉवरप्ले खत्म होने के बाद अगली ही गेंद पर श्रेयस अय्यर के रूप में बड़ा विकेट लिया. बाहर जाती गेंद पर अय्यर ने बैट चलाया, जो बाहरी किनारा लेते हुए साहा के हाथों में गई.

3rd Wicket- नितीश राणा (2) – लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर नितीश राणा विकेट के पीछे साहा के हाथों कैच आउट हुए.

2nd Wicket – सुनील नारायण (5) – मोहम्मद शमी की गेंद पर फर्ग्युसन के हाथों कैच आउट हुए.

1st Wicket – सैम बिलिंग्स (4) – शेल्डन जैक्सन की जगह आए सैम बिलिंग्स बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके. मोहम्मद शमी की गेंद पर वह बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, जिस पर वह विकेटकीपर रिधिमान साहा के हाथों कैच आउट हुए.

गुजरात टाइटंस – 156/9 (20 ओवर)

गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब हुई, ओपनर शुबमन गिल 7 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने रिधिमान साहा के साथ मिलकर 75 रनों की साझेदारी की और फिर अपना अर्धशतक पूरा किया। रिधिमान ने 25 और हार्दिक ने 67 रन बनाए। डेविड मिलर ने 27 और तेवतिया ने 17 रन बनाए। हालांकि टीम की पारी का अंत बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार गेंदबाजी की। केकेआर की प्लेइंग में वापसी कर रहे टिम साउथी ने पहले गिल, फिर एक ही ओवर में हार्दिक और राशिद खान का विकेट लिया। आंद्रे रसेल ने पारी के आखिरी ओवर में 4 विकेट लिए।

टिम साउथी ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट लिए। आंद्रे रसेल ने सिर्फ 1 ओवर डाला, और 4 विकेट अपने नाम किए। उमेश यादव ने 4 ओवरों में 31 रन देकर 1 विकेट लिया। शिवम् मावी ने 4 ओवरों में 36 रन देकर 1 विकेट चटकाया।

GT Innings Wickets / Moments

आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवर डाला, ये उनका पहला ओवर था. इस ओवर में आंद्रे रसेल ने कुल 4 विकेट लिए. वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले उमरान मालिक ने सीजन में 3 विकेट अपने नाम किए थे, हालांकि उस ओवर में भी कुल 4 विकेट गिरे थे लेकिन उसमे एक विकेट रन आउट था जो मलिक के नाम नहीं दर्ज हुआ था.

9th Wicket – यश दयाल (00) –

8th Wicket- आंद्रे रसेल का 20वें ओवर में तीसरा विकेट. बड़ा शॉट खेलते हुए राहुल तेवतिया 17 रन बनाकर आउट

6th & 7th Wicket – पारी का आखिरी ओवर डालने आए आंद्रे रसेल ने पहली गेंद पर अभिनव मनोहर और दूसरी गेंद पर फर्ग्युसन को आउट किया

5th Wicket – राशिद खान (0) – पिछले मैच के हीरो रशीद खान इस बार कुछ कमाल नहीं कर पाए, उम्मीद थी कि आखिरी में वह तेज तर्रार पारी खेलेंगे लेकिन वापसी कर रहे टिम साउथी ने उनको कैच आउट कराया. इसी ओवर (18वां ओवर) में टिम साउथी ने हार्दिक का भी विकेट लिया था.

4th Wicket- हार्दिक (67) – तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय पारी खेली. टिम साउथी ने उनका विकेट दिलाया, हार्दिक पांड्या 67 रन बनाकर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट हुए

3rd Wicket- डेविड मिलर (8) –

हार्दिक पांड्या अर्धशतक – शुरूआती विकेट जल्द गिर जाने के बाद हार्दिक पांड्या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. चोटिल होने के कारण पिछले मैच में बाहर बैठने वाले हार्दिक की ये शानदार वापसी है.

11वें ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड मिलर ने सामने की तरफ छक्के के लिए शॉट खेला. बॉउंड्री पर खड़े वेंकटेश अय्यर ने शानदार कैच पकड़ा, लेकिन वह पीछे बॉउंड्री लाइन देखना भूल गए. कैच लपकने के बाद उनका पैर पीछे की तरफ गया, और बॉउंड्री के पार जा पहुंचा तब उन्हें एहसास हुआ कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई.

2nd Wicket- साहा (25)- उमेश यादव ने हार्दिक पांड्या और रिधिमान साहा के बीच बन रही शानदार साझेदारी को तोड़ा. पिछली गेंद पर पीछे की तरफ खेलकर चौका हासिल के बाद एक बार फिर वही शॉट खेलना चाहते थे साहा, लेकिन उमेश यादव की ऑफ साइड पर जाती गेंद को देखने के बाद उन्होंने अंतिम समय पर शॉट बदला. एक आसान सा कैच पॉइंट की तरफ खड़े वेंकटेश अय्यर के लिए.

पॉवरप्ले का खेल – गुजरात टाइटंस ने पॉवरप्ले में 47 रन बनाए, जबकि शुबमन गिल के रूप में एक विकेट गवाया. पॉवरप्ले में उमेश यादव और टिम साउथी ने 2 – 2 ओवर डाले. शिवम् मावि और सुनील नारायण ने 1-1 ओवर डाला. साउथी को एक विकेट मिला.

1st Wicket – शुबमन गिल (7) – अभी तक अच्छी फॉर्म में नजर आए शुबमन गिल इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए. लेग साइड पर जाती टिम साउथी की गेंद गिल के बल्ले का किनारा लगते हुए सीधा विकेट कीपर के हाथों में गई.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

गुजरात टाइटन्स: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans : मैच शेड्यूल

  • मैच नंबर – 35
  • तारीख – 23 अप्रैल 2022
  • समय – 3:30 बजे से शुरू
  • स्थान – डीवाई पाटिल स्टेडियम

Dy Patil Stadium Pitch Report : पिच रिपोर्ट 

डीवाई पाटिल स्टेडियम क्या आईपीएल में खेले गए अभी तक सभी मैचों में टॉस जीतकर वाली टीम ने गेंदबाजी ही चुनी है। खैर, डीवाई पाटिल स्टेडियम में ऐसा नहीं है कि टॉस जीतना मतलब मैच जीतना रहा हो। यहां अभी सीजन में कुल 12 मैच खेले गए हैं, जिसमे से 7 बार टॉस जीतने वाली टीम ने और 5 बार टॉस हारने वाली टीम ने मैच जीता है।

डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी। हालांकि पिछले मैच में यहां मुंबई इंडियंस की हालत खराब हो गई थी और टीम मुश्किल से 155 तक पहुंच पाई लेकिन पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है। उम्मीद है कि मुकाबले में हमें हाई स्कोर देखने को मिलेगा। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी ही चुनेगा, लेकिन बल्लेबाजी करने वाली टीम 200 से अधिक रन बना लेती है तो दूसरी पारी में लक्ष्य को पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर आईपीएल में शानदार रहा, पहले मैच में टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। इसके बाद टीम को आरसीबी के हाथों हार झेलनी पड़ी लेकिन फिर केकेआर ने लगातार दो मुकाबलों में पंजाब और मुंबई इंडियंस को हराया। लेकिन पिछले तीन मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर मुश्किल भरा रहा, और लगातार तीन मैच हारे। केकेआर ने 7 में से 3 मैच जीते हैं और 3 में टीम को हार का सामना करना पड़ा. केकेआर के 6 अंक है।

यह भी देखें – RCB vs SRH: लड़की बने भुवनेश्वर कुमार पहने नजर आए फ्रॉक! मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ियों की मस्ती

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस ने सीजन में कई रोमांचक मुकाबले जीते हैं, जिसमे पिछला मैच भी शामिल है। राशिद खान की कप्तानी में टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 गेंद शेष रहते हुए हराया था। हार्दिक पांड्या पिछले मैच में चोटिल होने के कारण नहीं खेल सके थे। अभी तक खेले 6 मुकाबलों में गुजरात टाइटंस ने पांच मैचों में जीत दर्ज की है।


IPL 2022, KKR vs GT Live Streaming Details: लाइव मैच किन चैनल पर प्रसारित होगा

  • Star Sports 1
  • Star Sports 1HD
  • Star Sports 2
  • Star Sports 2HD
  • Star Sports Hindi
  • Star Sports Hindi 1HD
  • Star Sports Select 1
  • Star Sports Select 1HD
  • Star Sports Star Gold
  • Star Sports Gold HD

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick