Kathryn Bryce ऐसा करने वाली पहली क्रिकेटर बनी, शेफाली वर्मा का दबदबा कायम
Kathryn Bryce ऐसा करने वाली पहली क्रिकेटर बनी, शेफाली वर्मा का दबदबा कायम: Kathryn Bryce स्कॉटलैंड टीम की पहली क्रिकेटर बन गई…

Kathryn Bryce ऐसा करने वाली पहली क्रिकेटर बनी, शेफाली वर्मा का दबदबा कायम: Kathryn Bryce स्कॉटलैंड टीम की पहली क्रिकेटर बन गई है, जो आईसीसी की टॉप 10 प्लेयर लिस्ट में शामिल हुई है. महिला क्रिकेटर कैथरीन ब्राइस स्कॉटलैंड की ना सिर्फ महिला क्रिकेटर्स में बल्कि पुरुष क्रिकेट को शामिल करने पर भी पहली क्रिकेटर है, जिन्होंने आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाई है. क्रिकेटर ने बल्लेबाजी के साथ आल राउंडर रैंकिंग में भी लंबी छलांग लगाई है. वह टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 10वें और आल राउंडर में तीसरे नंबर पर पहुंची है. वहीं भारतीय क्रिकेटर शैफाली वर्मा ने अपना दबदबा कायम रखा है, और पहला स्थान बनाए रखा.
शानदार बढ़त के साथ कैथरीन ब्राइस ने बनाई जगह
आईसीसी टॉप 10 टी20 बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें शेफाली वर्मा ने अपना टॉप का स्थान कायम रखा है, वह 776 अंकों के साथ लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है. वहीं स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम की आल राउंडर प्लेयर कैथरीन ब्राइस ने इस लिस्ट में 9 स्थान आगे जाते हुए सीधा 10वें नंबर पर पहुंच गई. कैथरीन ब्राइस आईसीसी टी20 आल राउंडर में भी रिकॉर्ड आगे पहुंची है, वह 10 स्थान आगे बढ़ते हुए 356 अंकों के साथ सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 In UAE: ट्रेंट बोल्ट खेलना चाहते हैं आईपीएल के बचे हुए मैच! जानिए उन्होंने क्या कहा
Scotland skipper @Kathryn_Bryce shines in this week’s @MRFWorldwide ICC Women’s T20I Player Rankings update ✨
⭐️ No.10 in batting rankings
⭐️ No.3 in all-rounder rankingsFull list: https://t.co/py2wQA3VZq pic.twitter.com/Ey5LunE894
— ICC (@ICC) June 1, 2021
आईसीसी टॉप 10 बैटिंग और आल राउंडर में भारतीय प्लेयर्स
आईसीसी टॉप10 बैटिंग टी20 रैंकिंग की बात करें तो इस लिस्ट में 3 भारतीय प्लेयर्स शामिल है. पहले स्थान पर शेफाली वर्मा के अलावा चौथे नंबर पर स्मृति मंधाना और 9वें नंबर पर जेमिमा रोड्रिगेज हैं. वहीं आईसीसी टी20 आल राउंडर की बात करें तो इसमें एकमात्र भारतीय प्लेयर है दीप्ति शर्मा. आल राउंडर दीप्ति शर्मा इस लिस्ट में एक पायदान खिसककर 304 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आई है.