Cricket
Kapil Dev’s idol: पूर्व भारतीय कप्तान ने किया खुलासा, रेडियो कमेंट्री सुनकर ही गुंडप्पा विश्वनाथ मेरे बचपन के आदर्श बन गए थे

Kapil Dev’s idol: पूर्व भारतीय कप्तान ने किया खुलासा, रेडियो कमेंट्री सुनकर ही गुंडप्पा विश्वनाथ मेरे बचपन के आदर्श बन गए थे

Kapil Dev’s idol: पूर्व भारतीय कप्तान ने किया खुलासा, रेडियो कमेंट्री सुनकर ही Gundappa Viswanath मेरे बचपन के आदर्श बन गए थे Kapil Dev
Kapil Dev’s idol, Kapil Dev on Gundappa Viswanath, Kapil Dev statement: अपने जमाने के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा कि वह गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath) को अपने बचपन का आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा कि वह इस महान बल्लेबाज को अपने सामने खेलते हुए देखने से पहले रेडियो कमेंट्री में उनकी बल्लेबाजी […]

Kapil Dev’s idol, Kapil Dev on Gundappa Viswanath, Kapil Dev statement: अपने जमाने के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा कि वह गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath) को अपने बचपन का आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा कि वह इस महान बल्लेबाज को अपने सामने खेलते हुए देखने से पहले रेडियो कमेंट्री में उनकी बल्लेबाजी के बारे में सुनते थे। हिंदी खेल कमेंटेटर स्वर्गीय जसदेव सिंह की आत्मकथा ‘ऑन द विंग्स ऑफ रेडियो वेव्स – ए ब्रॉडकास्टर जर्नी’ का विमोचन करते हुए कपिल ने कहा, “गुंडप्पा विश्वनाथ क्रिकेट में मेरे बचपन के आदर्श थे और रेडियो पर कमेंट्री सुनकर मैंने अपने मन में उनकी छवि बनायी थी। यह उससे कई साल पहले की बात है जब मैंने उन्हें अपने सामने बल्लेबाजी करते देखा।” खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

वह मेरे लिए दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए
Kapil Dev’s idol, Kapil Dev on Gundappa Viswanath: यह पुस्तक जसदेव की हिंदी में आत्मकथा ‘मैं जसदेव सिंह बोल रहा हूं’, का अंग्रेजी संस्करण है। इसे उनके बेटे गुरदेव सिंह ने संकलित और संपादित किया है। कपिल ने कहा, मैं रेडियो पर आंखों देखा हाल सुनता था जिससे कलात्मक बल्लेबाज विश्वनाथ की मेरे दिमाग में छवि बन गयी थी। कमेंटेटर जिस तरह से उनके व्यक्तित्व और बल्लेबाजी का बखान करते थे उससे वह मेरे लिये दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी बन गये थे।

कई साल साथ खेले दोनों
Kapil Dev, Kapil Dev on Gundappa Viswanath, Kapil Dev statement: उन्होंने कहा, खेल के टेलीविजन के जरिये घरों तक पहुंचने से पहले मेरी तरह कई युवाओं ने खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानना शुरू कर दिया था। जब कपिल ने 1978 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया तो विश्वनाथ भारतीय टीम के अहम सदस्य थे। बाद में ये दोनों कई वर्ष तक साथ में खेले।

ये भी पढ़ें: Fastest Indian Bowlers: उमरान मलिक ही नहीं भारत के इन गेंदबाज़ो के नाम भी दर्ज़ है सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट में कपिल देव का प्रदर्शन
कपिल देव ने अपने करियर में 131 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 227 पारियों में उन्होंने 434 विकेट अपने नाम किए हैं। 83 रन खर्च कर 9 विकेट टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं कपिल देव ने 225 वनडे में 253 विकेट अपने नाम किए हैं। 43 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टेस्ट में कपिल देव ने 5248 रन बनाए हैं, उनका सर्वाधिक स्कोर 163 रन है वहीं वनडे में उन्होंने 3783 रन जड़े हैं। एक दिवसीय में उनका बल्ले से सर्वाश्रेष्ठ प्रदर्शन 175 रन नाबाद है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick