Cricket
Joginder Sharma Birthday: पाकिस्तान को हराकर T20 World Cup जिताने वाले जोगिन्दर शर्मा का क्रिकेट करियर क्यों हो गया था खत्म, आज दबंग स्टाइल में जीते हैं जिंदगी

Joginder Sharma Birthday: पाकिस्तान को हराकर T20 World Cup जिताने वाले जोगिन्दर शर्मा का क्रिकेट करियर क्यों हो गया था खत्म, आज दबंग स्टाइल में जीते हैं जिंदगी

Joginder Sharma Birthday: पाकिस्तान को हराकर T20 World Cup जिताने वाले जोगिन्दर शर्मा का क्रिकेट करियर क्यों हो गया था खत्म, आज दबंग स्टाइल में जीते हैं जिंदगी
Joginder Sharma Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK T20 World Cup) खेलकर अपना टी20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World Cup 2021) का अभियान शुरू करेगी, और टूर्नामेंट जीतकर अपना दूसरा विश्वकप जीतने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेगी। टीम इंडिया के एकमात्र टी20 वर्ल्डकप खिताब (T20 WC Final 2007) […]

Joginder Sharma Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK T20 World Cup) खेलकर अपना टी20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World Cup 2021) का अभियान शुरू करेगी, और टूर्नामेंट जीतकर अपना दूसरा विश्वकप जीतने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेगी। टीम इंडिया के एकमात्र टी20 वर्ल्डकप खिताब (T20 WC Final 2007) की बात हो और जोगिन्दर शर्मा का नाम ना आए, ऐसा हो नहीं सकता। कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने फाइनल का आखिरी ओवर जोगिन्दर से करवाने का फैसला किया, और उन्होंने भारत के लिए वो ऐतिहासिक ओवर डाला। आज जोगिन्दर शर्मा अपना 38वां जन्मदिन (Joginder Sharma Age) सेलिब्रेट कर रहे हैं।

Joginder Sharma Birthday: टी20 वर्ल्डकप के बाद क्रिकेट से दूर क्यों हो गए जोगिन्दर शर्मा

जोगिन्दर शर्मा का नाम क्रिकेट जगत में हमेशा याद किया जाएगा, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 2007 वर्ल्डकप फाइनल (India vs Pakistan T20) में आखिरी ओवर डाला, जिसे जीतकर एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्डकप का पहला संस्करण जीता था।

हरियाणा के रोहतक में जन्मे जोगिन्दर शर्मा के उस आखिरी ओवर में क्या हुआ था, आज उस पर बात नहीं करेंगे बल्कि आपको बताएंगे कि उन्होंने क्रिकेट से अलविदा कब और क्यों कह दिया था। जोगिन्दर शर्मा आज के समय में क्या कर रहे हैं, और कहां तैनात हैं।

यह भी पढ़ें – अभिनेत्री Surbhi Jyoti, Jasmin Bhasin और Nikki Tamboli ने टीम को सपोर्ट करने के लिए जर्सी पहनकर किया डांस, देखें Video

Joginder Sharma Birthday: जोगिन्दर का 6 दिन का टी20 क्रिकेट करियर

जोगिन्दर शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर में मात्र 4 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेले हैं. टी20 में उनके नाम 4 जबकि वनडे में मात्र 1 विकेट है। जोगिन्दर ने 2004 में अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला था, उसके बाद 2007 में उन्होंने अपना टी20 डेब्यू किया। 19 सितम्बर 2007 को टी20 डेब्यू करने वाले जोगिन्दर का आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ था। हां, वही मैच जिसे जीतकर टीम इंडिया टी20 वर्ल्डकप के पहले संस्करण की चैंपियन बनी थी।

Joginder Sharma Birthday: आज हरियाणा पुलिस में देते हैं सेवा

वर्ल्डकप फाइनल के एक महीने बाद ही जोगिन्दर शर्मा ने हरियाणा पुलिस ज्वाइन कर ली। इससे पहले वर्ल्डकप जीतने पर जोगिन्दर शर्मा को हरियाणा सरकार ने काफी इनामी राशि भी दी थी। अब जोगिन्दर शर्मा कुरुक्षेत्र जिले के पेहोवा में बतौर डीएसपी कार्यरत हैं।

Also Read- Qatar to host qualifying event for ICC T20 World Cup 2022 starting from October 23

Editors pick