Cricket
जोफ्रा आर्चर को पहले ही पता था UAE में होगा IPL 2021, राजस्थान रॉयल्स ने किया मजेदार tweet

जोफ्रा आर्चर को पहले ही पता था UAE में होगा IPL 2021, राजस्थान रॉयल्स ने किया मजेदार tweet

जोफ्रा आर्चर को पहले ही पता था UAE में होगा IPL 2021, राजस्थान रॉयल्स ने किया मजेदार tweet
जोफ्रा आर्चर को पहले ही पता था UAE में होगा IPL 2021, राजस्थान रॉयल्स ने किया मजेदार tweet- कोरोना महामारी के कारण आईपीएल को सस्पेंड कर दिया गया है। अब यूएई में आईपीएल का आयोजन होगा। आज बीसीसीआई द्वारा हुई मीटिंग में ये फैसला लिया गया है। अब राजस्थान रॉयल्स ने एक मजेदार ट्वीट को […]

जोफ्रा आर्चर को पहले ही पता था UAE में होगा IPL 2021, राजस्थान रॉयल्स ने किया मजेदार tweet- कोरोना महामारी के कारण आईपीएल को सस्पेंड कर दिया गया है। अब यूएई में आईपीएल का आयोजन होगा। आज बीसीसीआई द्वारा हुई मीटिंग में ये फैसला लिया गया है। अब राजस्थान रॉयल्स ने एक मजेदार ट्वीट को रीट्वीट किया है। ये ट्वीट जोफ्रा आर्चर का है। राजस्थान ने जोफ्रा आर्चर के 6 साल पुराने ट्वीट पर रिएक्ट किया है। दरअसल आर्चर ने साल 2015 में ट्विटर पर लिखा था, ‘अब दुबई (Dubai) जाना होगा।’ इस पर राजस्थान ने जवाब दिया, ‘तुम्हें पता था जोफ।’

ये भी पढ़ें- BCCI ने फिर की 700 घरेलू क्रिकेटरों के साथ अनदेखी, कहा- ‘भुगतान के मुद्दे पर फिर करेंगे चर्चा’

बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि आईपीएल 2021 फेज 2 (बचे हुए 31 मैच) का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होगा. आईपीएल 2021 का आयोजन सितम्बर-अक्टूबर विंडों में खेला जाएगा. ये फैसला बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की अध्यक्षता में शनिवार को हुई स्पेशल जनरल मीटिंग में लिया गया. इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी किया.

  • बीसीसीआई स्टेटमेंट : BCCI ने शनिवार को घोषणा की है कि वीवो इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बचे हुए मैचों के आयोजन को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा, इसका आयोजन सितम्बर से अक्टूबर के बीच किया जाएगा
  • क्रिकेट बोर्ड ने अन्य देशों के बोर्ड से मांग की है कि वह अपने प्लेयर्स को आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों में खेलने की अनुमति दे. जैसा Insidesport ने आपको ही सूचित किया था कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शेड्यूल के कारण आईपीएल 2021 में विदेशी प्लेयर्स अपने नाम वापस ले सकते हैं.
  • टी20 वर्ल्ड कप 2021: बीसीसीआई भारत में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर जून की शुरुआत या जुलाई तक का वक्त चाहता है, इसको लेकर वह आईसीसी से मांग करेगा कि उन्हें इसके फैसले के लिए जुलाई तक का वक्त दिया जाए. एएनआई सोर्स के हवाले से कहा.
  • आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों का आयोजन UAE में ही होगा, इसको लेकर स्पेशल जनरल मीटिंग में आधिकारिक रूप से फैसला लिया जा चुका है.

जैसा हमने आपको पहले ही बताया था कि बीसीसीआई आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों का आयोजन यूएई में कराने पर विचार कर रही है, और इसके लिए सूटेबल विंडो सितम्बर से अक्टूबर की है.

Editors pick