The Hundred: द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलेगी जेमिमा रोड्रिगेज, टूर्नामेंट में 5वीं भारतीय
The Hundred: द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलेगी जेमिमा रोड्रिगेज, टूर्नामेंट में 5वीं भारतीय – भारत की युवा बल्लेबाज जेमिमा…

The Hundred: द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलेगी जेमिमा रोड्रिगेज, टूर्नामेंट में 5वीं भारतीय – भारत की युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज 21 जुलाई से ब्रिटेन में होने वाली पहली ‘द हंड्रेड’ सीरीज में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलेगी.
बीस वर्ष की जेमिमा के साथ भारत की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना, सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और हरफनमौला दीप्ति शर्मा भी टूर्नामेंट में खेलेगी. सौ गेंदों के इस टूर्नामेंट में आठ पुरुष और आठ महिला टीमें भाग ले रही हैं.
जेमिमा ने बीबीसी ‘स्टम्प्ड’ पॉडकास्ट में कहा, “मुझे इसका इंतजार है. यह कुछ नया और कुछ अलग है.”
रोड्रिग्स ने कहा, “मैं यॉर्कशायर डायमंड के लिए खेल चुकी हूं और मेरी टीम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स है. इसलिए, मैंने उनमें से कुछ के साथ पहले भी खेला है, लॉरेन विनफील्ड हमारे कप्तान हैं.”
Loved chatting with @AlisonMitchell, @Charuonsports & @jimmaxcricket on the #BBCStumped podcast ?
.
.
Full episode ??https://t.co/o5hY3mjMu5 https://t.co/N1nq0QzD6b— Jemimah Rodrigues (@JemiRodrigues) May 28, 2021
जेमिमा को जून से इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है जिसके बाद तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वह फिलहाल भारतीय महिला टीम के साथ मुंबई दिन के क्वारंटाइन पर है.
इंग्लैंड की विश्व कप विजेता कप्तान लॉरेन विनफील्ड हिल नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की कप्तान होंगी, जिसमें शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलिसा हीली भी शामिल हैं।
जेमिमा रोड्रिग्स, कौर, मंधाना और शर्मा 2019 में अब समाप्त हो चुकी KIA सुपर लीग (KSL) का भी हिस्सा थीं, ईसीबी का घरेलू टी20 टूर्नामेंट जिसने महिलाओं के ‘द हंड्रेड’ के लिए रास्ता बनाया.
द हंड्रेड, जिसे पिछले साल COVID-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था, 21 जुलाई से लंदन में महिलाओं के मैच Oval Invincibles और Manchester Originals के बीच होने वाले मुकाबले के साथ शुरू होगा.
नोट: ये स्टोरी पीटीआई द्वारा प्रकाशित की गई थी.
ये भी पढ़ें – Ind W vs Aus W: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला टीम का फुल शेड्यूल, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच