मिसेज जसप्रीत बुमराह ने इस अंदाज में ईद और अक्षय तृतीया की दी शुभकामनाएं, देखें Tweet
मिसेज जसप्रीत बुमराह ने इस अंदाज में ईद और अक्षय तृतीया की दी शुभकामनाएं, देखें Tweet : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार…

मिसेज जसप्रीत बुमराह ने इस अंदाज में ईद और अक्षय तृतीया की दी शुभकामनाएं, देखें Tweet : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने ईद और अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर एक खास ट्वीट किया है. उन्होंने अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद के साथ साथ अक्षय तृतीया की भी शुभकामनाएं साथ में दी हैं.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ““…and he is with you wherever you are.” I hope you have a peaceful, happy and joyous Eid and Akshay Tritiya. Sending you prayers and wishes, stay safe.”
“…and he is with you wherever you are.”
I hope you have a peaceful, happy and joyous Eid and Akshay Tritiya. Sending you prayers and wishes, stay safe.
— Sanjana Ganesan (@SanjanaGanesan) May 14, 2021
गौरतलब है कि इन दिनों आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद संजना अपने पति जसप्रीत बुमराह के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. उन्होंने हाल ही में एक तस्वीर भी शेयर की थी. आपको बता दें कि दोनों की शादी मार्च में हुई थी. अहमदाबाद के रहने वाले बुमराह ने इंग्लैंड सीरीज से छुट्टी लेकर शादी रचाई थी.
कुछ दिनों पहले बुमराह ने अपनी बीवी के लिए रोमांटिक बर्थडे पोस्ट डाला था. उन्होंने ट्विटर पर फोटो पोस्ट कर लिखा था, “हैप्पी बर्थडे उस इंसान को जो मेरा दिल हर दिन चुराती है. तुम मेरी हो, मैं तुमसे प्यार करता हूं.”
बुमराह ने आईपीएल के पहले चरण के दौरान एमआई के लिए 7 मैचों में 6 विकेट लिए थे. उनकी इकॉनमी रेट 7.11 पर काफी प्रभावशाली थी. इससे पहले उन्होंने आईपीएल के यूएई संस्करण के दौरान 27 विकेट्स लिए थे.
आईपीएल सस्पेंड होने के बाद अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलना है. इन सीरीज और टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा होंगे.