कोरोना के कहर से बचने के लिए जसप्रीत बुमराह ने भी ली वैक्सीन, शेयर की तस्वीर
कोरोना के कहर से बचने के लिए जसप्रीत बुमराह ने भी ली वैक्सीन, शेयर की तस्वीर: देश में कोरोना की दूसरी लहर…

कोरोना के कहर से बचने के लिए जसप्रीत बुमराह ने भी ली वैक्सीन, शेयर की तस्वीर: देश में कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक साबित हो रही है. ऐसे में पूरे देश में कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। लोग बढ़-चढ कर वैक्सीन ले रहे हैं। खेल जगत के भी कई सितारों ने वैक्सीन ली है और वे जनता से आग्रह कर रहे हैं कि वे भी वैक्सीन लें.
ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है. अब टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी वैक्सीन ली है और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. उन्होंने फोटो पोस्ट कर कैप्शन लिखा, “वैक्सीन ले ली. कृपया सभी लोग सुरक्षित रहें.”
ये भी पढ़ें- IPL 2021: कोरोना के खिलाफ जंग में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बटोरे 5 करोड़ से अधिक की राशि-
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह ने भी वैक्सीन ली है. उन्होंने सेल्फ क्लिक कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इशांत ने कैप्शन लिखा, “वैक्सीनेशन डन. आवश्यक कार्यकर्ताओं का शुक्रगुजार और आभारी हूं. सुविधा और प्रबंधन को देख कर खुश हूं. चलिए जल्द से जल्द लोग वैक्सीन ले लीजिए.”
View this post on Instagram
गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है, इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी. अजिंक्य रहाणे ने कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए का अपना एक फोटो शेयर किया, और लिखा – मैंने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज आज लगवा लिया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए लिखा, अगर आप भी वैक्सीन लगवाने के लिए एलिजिबल हैं, तो वैक्सीन के लिए रजिस्टर करवाएं और कोरोना वैक्सीन लगवाएं.