Cricket
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज James Anderson मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने से दुखी, जल्द ही ले सकते हैं संन्यास, जानिए क्या कहा

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज James Anderson मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने से दुखी, जल्द ही ले सकते हैं संन्यास, जानिए क्या कहा

टेस्ट विकेट टेकर पेसर James Anderson Manchester Test Cancelled रद्द होने दुखी, James Anderson Retirement, Anderson heartfelt note, India vs England Test
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज James Anderson मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने दुखी, जल्द ही ले सकते हैं संन्यास, जानिए क्या कहा- टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 10 सितंबर से मैनचेस्टर में टेस्ट मैच खेला जाना था, जो कोरोना के कारण रद्द हो गया। इस बात से इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन काफी […]

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज James Anderson मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने दुखी, जल्द ही ले सकते हैं संन्यास, जानिए क्या कहा- टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 10 सितंबर से मैनचेस्टर में टेस्ट मैच खेला जाना था, जो कोरोना के कारण रद्द हो गया। इस बात से इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन काफी दुखी हैं। एंडरसन दुनिया के सबसे ज्यादा 632 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह संकेत दिया है कि वे कभी भी संन्यास ले सकते हैं। James Anderson, James Anderson Retirement, Anderson heartfelt note, India vs England Test, Manchester Test Cancelled

जेम्स एंडरसन की उम्र अभी 39 साल हो गई है। उनका होम ग्राउंड मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड है, जहां टीम इंडिया के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला होना था। यह मैच टीम इंडिया में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते रद्द कर दिया गया। इस बात से एंडरसन काफी दुखी नजर आए।

एंडरसन ने लिखा भावुक पत्र
एंडरसन ने लिखा कि इंटनरेशनल क्रिकेट के सीजन का अंत इस तरह से हुआ, यह काफी शर्मनाक बात है। स्टेडियम में मैच देखने लिए इंतजार कर रहे फैंस के लिए मेरे दिल में भी सहानुभूति है। फैंस ने मैच के टिकट्स, ट्रेन और होटल पर काफी खर्चा किया। वे सभी इस सीरीज का अंत होते देखना चाहते थे और असल मायने में सभी फैंस इसके हकदार भी थे।

इंग्लिश तेज गेंदबाज ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह मैच इसी तरह से जल्द ही इसी मैदान पर फिर से खेला जाएगा। मुझे उम्मीद है कि मैं भी अपने इस होम ग्राउंड (मैनचेस्टर) पर अगला इंटरनेशनल मैच खेल सकूंगा। मुझे यहां खेलना बहुत पसंद है।

जेम्स एंडरसन ने अब तक 166 टेस्ट, 194 वनडे और 19 टी-20 खेले हैं। इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 632, वनडे में 269 और टी-20 में 18 विकेट लिए हैं।

अगला सीजन खेल पाउंगा या नहीं, कह नहीं सकता
मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद जेम्स एंडरसन ने डेली मेल के लिए भी एक कॉलम लिखा था। तब भी एंडरसन ने जल्दी ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि यदि मैं खुद को फिट महसूस करूंगा तो आगे भी टीम के लिए खेलते हुए दिख सकता हूं। फिलहाल, मुझे नहीं लगता कि मैं अगला सीजन खेल पाउंगा या नहीं, क्योंकि तब तक मेरी उम्र भी खेल के क्षेत्र में एक बूढ़े व्यक्ति की हो जाएगी। James Anderson, James Anderson Retirement, Anderson heartfelt note, India vs England Test, Manchester Test Cancelled

Editors pick