Cricket
Isuru Udana Announces Retirement: श्रीलंका के तेज गेंदबाज इसुरू उदाना ने लिया बड़ा फैसला, 33 साल की उम्र में ही क्रिकेट को कहा अलविदा

Isuru Udana Announces Retirement: श्रीलंका के तेज गेंदबाज इसुरू उदाना ने लिया बड़ा फैसला, 33 साल की उम्र में ही क्रिकेट को कहा अलविदा

Isuru Udana ने लिया बड़ा फैसला, 33 साल की उम्र में ही क्रिकेट से लिया Retirement sri lanka cricket team, India vs Sri Lanka 2021
Isuru Udana Announces Retirement: श्रीलंका के तेज गेंदबाज इसुरू उदाना ने लिया बड़ा फैसला, 33 साल की उम्र में ही क्रिकेट को कहा अलविदा- अभी हाल ही में (sri lanka cricket team) भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज (India vs Sri Lanka 2021) में अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाने वाले इसुरू उदाना (Isuru Udana) ने क्रिकेट […]

Isuru Udana Announces Retirement: श्रीलंका के तेज गेंदबाज इसुरू उदाना ने लिया बड़ा फैसला, 33 साल की उम्र में ही क्रिकेट को कहा अलविदा- अभी हाल ही में (sri lanka cricket team) भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज (India vs Sri Lanka 2021) में अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाने वाले इसुरू उदाना (Isuru Udana) ने क्रिकेट से अलविदा कह दिया है। (srilanka cricket)

Isuru Udana Announces Retirement- इसुरु उदाना ने 2009 के टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना T20I डेब्यू किया था। हालांकि, वह उस मैच में काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने मैच में 47 रन दे दिए थे। साथ ही ब्रैड हैडिन और डेविड हसी के रुप में उन्हें दो विकेट भी लिया था। पिछले कुछ सालों में इस खिलाड़ी ने टी-20 क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाई है। उनकी धीमी गेंद और कटर काफी खतरनाक होती है। इसी कारण उन्हें आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी में खेलने का मौका भी मिला।

उदाना ने श्रीलंका क्रिकेट को अपने फैसले की सूचना देते हुए कहा, “मेरा मानना है कि मेरे लिए अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए जगह बनाने का समय आ गया है।”

उन्होंने आगे कहा, “यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मैंने श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है और अपने देश की सेवा की है।”

(sri lanka cricket team)- 2012 में वनडे डेब्यू करने वाले उदाना निचले क्रम के एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं, जिन्होंने टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में अर्धशतक भी जड़ा है। उदाना ने 21 एकदिवसीय मैचों में 18 विकेट और 35 टी 20 मैचों में 33.88 के औसत से 27 विकेट अपने नाम किए हैं। इस अनुभवी खिलाड़ी ने अपने आखिरी मैच में केवल एक ओवर फेंका जिसमें सात रन दिए।

(srilanka cricket)- इसुरु उदाना ने यूएई में आयोजित हुए आईपीएल 2020 का हिस्सा था। वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से खेले थे। बाएं हाथ के इस गेंदबाज को बैंगलोर ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने 2020 के सीजन में 10 मैचों में 35.25 के औसत से आठ विकेट लिए। उनका इकॉनमी 9.75 का रहा था।

(India vs Sri Lanka 2021)- इसुरु उदाना के संन्यास से श्रीलंका क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है। वो टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक थे। श्रीलंका टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ दिनों से अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में उदाना जैसे खिलाड़ियों की टीम को जरूरत है।

Editors pick