GT vs MI मैच में ईशान किशन के आंख पर लगी बॉल, चोटिल होकर मैदान से गए बाहर-देखें वीडियो
मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2023 (IPL 2023)…

मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2023 (IPL 2023) क्वालीफायर 2 मैच के दौरान खुद को चोटिल करने के बाद गुजरात टाइटन्स (GT vs MI) की पारी के बीच में मैदान छोड़ दिया। दरअसल हुआ ये की मैच के दौरान विकेटकीपिंग कर रहे किशन की आंख पर गेंद जा लगी और वह मैदान से बाहर चले गए।
अब अचानक से ईशान किशन के चोटिल हो जाने के बाद विष्णु विनोद को विकेटकीपिंग के लिए बुलाया गया। वहीं इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स ने मुंबई के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। अब जो भी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करेगी उसका सामना 28 मई यानी रविवार को आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।
गिल ने जड़ा शतक
अगर मुंबई के खिलाफ गिल की पारी के बारे में बात करें तो इस युवा बल्लेबाज ने मुकाबले की शुरुआत से ही बड़े शॉट जड़ने शुरू कर दिए थे। वहीं शुभमन गिल ने अपनी इस पारी में 60 गेंदों का सामना करते हुए 129 रन बनाए। जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल हैं। वहीं आगे भी अब इस बल्लेबाज से ऐसी ही पारियों की उम्मीद रहेगी।
+ got Ishan Kishan pic.twitter.com/6m2I4dR9VH
— Duffer (@iThinkVeryHot) May 26, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।