नए लुक में विराट कोहली हैं या ‘मनी हाइस्ट’ के प्रोफेसर अल्वारो मोर्टे हैं?
नए लुक में विराट कोहली हैं या ‘मनी हाइस्ट’ के प्रोफेसर अल्वारो मोर्टे हैं? : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली…

नए लुक में विराट कोहली हैं या ‘मनी हाइस्ट’ के प्रोफेसर अल्वारो मोर्टे हैं? : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, अपनी बल्लेबाजी या किसी रिकॉर्ड नहीं बल्कि वे अपने नए लुक के चलते चर्चा में हैं.
नेटफ्लिक्स ने जैसे ही मनी हाइस्ट 5 की रिलीज डेट का खुलासा किया, वैसे ही फैंस के बीच विराट कोहली के नए लुक तस्वीर वायरल होने लगी. इस फोटो में वे बिलकुल मनी हाइस्ट के किरदार और मास्टरमाइंड प्रोफेसर की तरह दिख रहे हैं.
अल्वारो मोर्टे ने जैसे चश्मे पहने थे और दाढ़ी रखी थी, बिलकुल उसी तरह के चश्में और दाढ़ी विराट कोहली की भी थी. गौरतलब है कि विराट कोहली की ये तस्वीर असली तस्वीर नहीं है, ये फैंस ने एडिट की थी. ये जानने के बाद भी कि तस्वीर असली नहीं है, फैंस इस पर ढेरों मीम बना कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर खूब वायरल कर रहे हैं.
Professor first look from Trophy Heist. Releasing June 18 pic.twitter.com/hDksy9pdrE
— Rishabh Srivastava (@AskRishabh) May 24, 2021
Answer sheets of roll number 24, 25 and 26 pic.twitter.com/kfxRou3cgW
— Sagar (@sagarcasm) May 24, 2021
Bacchi ne chasmein tedhe kar diye hai for sure. pic.twitter.com/AfLOTOWAXi
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) May 24, 2021
गौरतलब है कि आज खबर आई थी कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक ऐसा काम किया है जिससे उन्होंने दोबारा फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने एक बच्चे के जीवन को बचाने के लिए दुनिया की सबसे महंगी दवा के लिए पैसे की व्यवस्था की है. स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) से पीड़ित अयांश गुप्ता नाम के बच्चे को बीमारी से लड़ने के लिए 16 करोड़ रुपये के ZolgenSMA नाम के महंगे इंजेक्शन की जरूरत थी. इस जोड़ी ने इस बच्चे के लिए इस इंजेक्शन की व्यवस्था की.