Cricket
T20 World Cup Live- Ireland vs Netherlands: आयरलैंड के गेंदबाज ने मचाया कोहराम, 4 गेंद पर झटके 4 विकेट: टी20 वर्ल्ड कप में 14 साल बाद किसी गेंदबाज ने ली हैट्रिक

T20 World Cup Live- Ireland vs Netherlands: आयरलैंड के गेंदबाज ने मचाया कोहराम, 4 गेंद पर झटके 4 विकेट: टी20 वर्ल्ड कप में 14 साल बाद किसी गेंदबाज ने ली हैट्रिक

T20 World Cup Live- Ireland vs Netherlands Live: Curtis Campher ने मचाया कोहराम, वर्ल्ड कप में ली हैट्रिक- Curtis Campher-T20 World Cup 2021
T20 World Cup Live- Ireland vs Netherlands Live: आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैम्फर (Curtis Campher) ने अपने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) मैच में कोहराम मचा दिया। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ सोमवार (18 अक्टूबर) को हैट्रिक ली। कैम्फर ने पारी के 10वें ओवर में चार गेंदों पर चार विकेट अपने […]

T20 World Cup Live- Ireland vs Netherlands Live: आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैम्फर (Curtis Campher) ने अपने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) मैच में कोहराम मचा दिया। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ सोमवार (18 अक्टूबर) को हैट्रिक ली। कैम्फर ने पारी के 10वें ओवर में चार गेंदों पर चार विकेट अपने नाम कर लिए। 22 साल के कर्टिस ने इसी साल अगस्त में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

T20 World Cup Live- Ireland vs Netherlands Live: कैम्फर (Curtis Campher) लगातार चार गेंद पर चार विकेट लेने वाले टी20 इतिहास के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान लसिथ मलिंगा और अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद खान ने ऐसा किया था। कर्टिस ने कॉलिन एकरमैन, रयान टेन डेस्काटे, स्कॉट एडवर्ड्स और रोएलोफ वान डर मर्वे को आउट किया।

T20 World Cup 2021- Ireland vs Netherlands Live: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले कर्टिस दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले 14 साल पहले 2007 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ केपटाउन में ऐसा किया था। जहां तक चार गेंदों पर चार विकेट का सवाल है तो राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में और मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

ये भी पढ़ें- National Cricket Academy: VVS Laxman ने NCA head बनने से किया इनकार, BCCI ने Rahul Dravid के रिप्लेसमेंट के लिए किया था संपर्क

Ireland vs Netherlands Live: कर्टिस दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में पैदा हुए थे। उनका जन्म 20 अप्रैल 1999 को हुआ था। वे दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम की ओर से खेल चुके हैं। उनकी दादी आयरलैंड की रहने वाली थीं। उन्हीं से कर्टिस को आयरिश वीजा मिला। फरवरी 2020 में उन्हें आयरलैंड की ए टीम में चुना गया था। इसके बाद जुलाई 2020 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड की ओर से वनडे में डेब्यू किया था।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick