Cricket
Irani Cup 2022: सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकद को उमरान मलिक ने अपनी तेजी से दी मात, इस तरह से किया आउट- Watch Video

Irani Cup 2022: सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकद को उमरान मलिक ने अपनी तेजी से दी मात, इस तरह से किया आउट- Watch Video

Irani Cup 2022: सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकद को उमरान मलिक ने अपनी तेजी से दी मात, इस तरह से किया आउट- Watch Video
Irani Cup 2022: भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने पिछले सीजन आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया था और उसके बाद ही उमरान आयरलैंड के दौरे पर टीम का हिस्सा बन गए थे। हाल ही में उमरान घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) के ईरानी कप 2022 (Irani Cup 2022) के सीजन […]

Irani Cup 2022: भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने पिछले सीजन आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया था और उसके बाद ही उमरान आयरलैंड के दौरे पर टीम का हिस्सा बन गए थे। हाल ही में उमरान घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) के ईरानी कप 2022 (Irani Cup 2022) के सीजन में रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) की तरफ से टीम का हिस्सा चुने गए है। मैच को दौरान सौराष्ट्र (Saurashtra) के कप्तान जयदेव उनादकद (Jaydev Unadkat) को अपनी क्रूर यॉर्कर से बोल्ड किया है। उमरान का ये वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

आपको बता दे कि रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) ने सौराष्ट्र (Saurashtra) टीम को 98 रनों पर ही ऑल आउट किया है इस मैच में उमरान मलिक (Umran Malik) ने काफी अच्छा गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है उन्होंने अपने 5.5 ओवरों मे 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया है। उन्होंने सौराष्ट्र के अर्पित वासवदा, जयदेव उनादकद (Jaydev Unadkat) और धर्मेंद्र सिंह जडेजा को अपना शिकार बनाया था। हालांकि उमरान जयदेव के विकेट से ही चर्चा में आए है। उन्होंने जयदेव को एक क्रूर य़ॉर्कर देकर क्लीन बोल्ड कर दिया था जिसकी वजह से वो खूब सुर्खियों में आ गए है।

Irani Cup 2022: सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकद को उमरान मलिक ने अपनी तेजी से दी मात, इस तरह से किया आउट- Watch Video

रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है टीम की तरफ से कुलदीप, उमरान(Umran Malik) और मुकेश ने सौराष्ट्र (Saurashtra) के टॉप 4 बल्लेबाजों को शुरूआत में ही पवेलियन भेज दिए था। मुकेश ने अपने स्पेल में 10 ओवरों में 23 रन देकर 4 विकेट लिए है। बता दें कि उमरान टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम के रिजर्व के तौर पर ऑस्ट्रेलिया पर टीम के साथ रवाना होंगे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick