IPL: CSK ने सुरेश रैना की 25 गेंद में 87 रनों की पारी को किया याद, टीम के स्कोर को 6 ओवर में 100 रन पहुंचाकर मैच को बना दिया था रोमांचक

IPL: चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना की 25 गेंद में 87 रनों की पारी को किया याद, टीम के स्कोर को…

IPL: चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना की 25 गेंद में 87 रनों की पारी को किया याद, टीम के स्कोर 6 ओवर में 100 रन पहुंचाकर मैच को बना दिया था रोमांचक
IPL: चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना की 25 गेंद में 87 रनों की पारी को किया याद, टीम के स्कोर 6 ओवर में 100 रन पहुंचाकर मैच को बना दिया था रोमांचक

IPL: चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना की 25 गेंद में 87 रनों की पारी को किया याद, टीम के स्कोर को 6 ओवर में 100 रन पहुंचाकर मैच को बना दिया था रोमांचक- चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब ( पंजाब किंग्स) के खिलाफ नॉक-आउट मैच में सुरेश रैना की क्रूर पारी को याद किया, जिसमें उन्होंने एक समय चेन्नई की मैच जीतने की उम्मीदों को बढ़ा दिया था.

2014 में प्लेऑफ चरण के दूसरे क्वालीफायर में किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग की महज 58 गेंदों पर 122 रनों की तूफानी पारी के दम पर 226 रन बनाए थे. सहवाग ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और आठ छक्के लगाए थे और दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 210.34 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए थे.

226 रनों का पीछा करते हुए सीएसके की शुरुआत सबसे खराब थी. टीम ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस का विकेट खो दिया था. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रैना ने शुरू से ही दमदार प्रदर्शन किया और किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. सीएसके ने रविवार को इस आईपीएल मैच की यादों को ताजा करते हुए रैना की एक तस्वीर साझा की.

ये भी पढ़ें- IPL 2021 Phase 2: फ्रेंचाइजी को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के ‘खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट’ नीति पर बीसीसीआई की मंजूरी का इंतजार

किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज को कुछ नहीं सूझ रहा था, क्योंकि रैना ने पॉवरप्ले में CSK के 100 रन बनाकर गेंदबाजी आक्रमण को विफल कर दिया. पारी की शुरुआत में आवश्यक दर जो 11.3 थी, रैना की धमाकेदार पारी के बाद 9.07 पर आ गई. हालांकि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज सातवें ओवर की पहली गेंद पर रन आउट हो गया. रैना की पारी में 12 चौके और छह शानदार छक्के लगे. रैना ने 25 गेंदों में 87 रन की शानदार पारी खेली थी.

चेन्नई सुपर किंग्स भले ही ये मैच 24 रन से हार गया था लेकिन सहवाग की पारी के बाद रैना की रोमांचक पारी ने फैंस का दिल जीत लिया था. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी थी.

Share This: