KKR Owner: केकेआर के मालिक शाहरुख़ खान के घर पर लगी हीरों वाली नेमप्लेट, बनी आकर्षण का केंद्र
KKR Owner: आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मालिक शाहरुख़ खान के घर (Shahrukh Khan House Mannat) के बाहर…

KKR Owner: आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मालिक शाहरुख़ खान के घर (Shahrukh Khan House Mannat) के बाहर लगी नई नेम प्लेट आकर्षण का नया केंद्र बनी हुई है। मुंबई पहुँचने वाला हर नया आदमी चाहता है कि वह बॉलीवुड से जुड़े बड़े सितारों का घर देखे। शाहरुख खान भी उन्ही में शामिल है, जिनके घर फैंस की सबसे ज्यादा भीड़ आती है। इन दिनों उनके घर के बाहर लगी नई नेमप्लेट की चर्चा है।
बॉलीवुड किंग के नाम से मशहूर शाहरुख़ खान के घर के बाहर पहले दूसरी नेम प्लेट थी, उसके साथ भी लोगों की फोटो खिंचवाने की इच्छा कम नहीं थी। वहां रोजाना लोग आते थे और अपनी सेल्फी, फोटो आदि खिंचवाते थे। मुंबई के बाहर से आना वाला व्यक्ति तो यहाँ जरूर आना चाहता था। शाहरुख़ खान भी कई ख़ास मौकों पर अपने घर के बाहर खड़े लोगों का अभिवादन करने आते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के चैंपियन बनने पर भी शाहरुख़ खान अपने घर के बाहर आए थे।
KKR Owner: डायमंड वाली नेमप्लेट, फोटो वीडियो वायरल
वायरल फोटो और वीडियो में आप देख सकते हो कि शाहरुख़ खान के घर के बाहर डायमंड वाली नेमप्लेट लगी है, चमचमाती ये नेमप्लेट बहुत सुन्दर लग रही है। आपको बता दें कि शाहरुख़ खान के घर के बाहर लगा मैन गेट बदलवा दिया गया है। इस नए गेट के सामने भी लोग फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
Decked in Diamonds 💎 Baadshah’s abode ✨ #Mannat, Land’s End 🌟 The King resides where the journey to dream big begins 💖 #ShahRukhKhan pic.twitter.com/xTU8gVZiJU
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 19, 2022
शाहरुख़ खान अभी भारत में नहीं है, जैसा आप जानते हो कि वह बॉलीवुड फिल्मों के अलावा खेल जगत में भी इन्वेस्ट करते हैं। शाहरुख़ खान इंडिया की सबसे चर्चित आईपीएल की फ्रेंचाइजी के मालिक हैं। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक हैं, इसके अलावा वह कई विदेशी क्रिकेट टीम के भी मालिक हैं।
[Latest]: Morning View with new #Mannat gate design. Looking like a beautiful gift 🎁#ShahRukhKhan pic.twitter.com/1HF09bpLhg
— Team Shah Rukh Khan Fan Club (@teamsrkfc) November 20, 2022
After 2 months #Mannat new gate design is unveiled and it’s super awesome.
What do you think guys? 😍#GauriKhan #ShahRukhKhan pic.twitter.com/w2VcF2AEl9— Team Shah Rukh Khan Fan Club (@teamsrkfc) November 19, 2022
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।