Anushka Sharma, IPL 2022- विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। आरसीबी टीम (RCB Team) के साथ बायो बबल में इस जन्मदिन पर अनुष्का ने सफेद रंग की खूबसूरत ड्रेस (Anushka’s Dress) पहनी थी। विराट कोहली और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन के कुछ फोटो शेयर किए थे।
जन्मदिन पर विराट और अनुष्का ने फोटो शेयर किए थे। अनुष्का शर्मा सफ़ेद रंग की ड्रेस में थी, जिसमें पिंक रंग के फूल प्रिंटेड थे। अनुष्का ने जन्मदिन के केक की फोटो भी शेयर की थी, जिसमें लिखा था “हैप्पी बर्थडे लव”, यानी इस केक को विराट कोहली ने स्पेशली तैयार किया था।
View this post on Instagram
Anushka Sharma Dress Price: बर्थडे पर 85 हजार की ड्रेस में नजर आई अनुष्का
अनुष्का शर्मा ने अपने 34वें जन्मदिन जो ड्रेस पहनी थी, उसकी कीमत 85 हजार रूपये की थी। अनुष्का इस ड्रेस में खूबसूरत लग रही थी।
यह भी देखें – IPL 2022: पत्नी को रेस्टोरेंट में डिनर कराने पहुंचे सचिन तेंदुलकर, Mumbai Indians कैंप बायो बबल से निकले बाहर- Video

Anushka Sharma in IPL 2022: विराट को सपोर्ट करने स्टेडियम भी पहुंचती हैं अनुष्का
अनुष्का शर्मा आईपीएल के पहले मैच से आरसीबी (RCB Team) और अपने पति को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंच रही है। पिछले मैच में जब विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी जड़ी थी तब भी वह स्टेडियम में ही थी।