IPL 2022: Eden Gardens Pitch Report, T20 Records: इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ के 2 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स ग्राउंड (IPL playoffs Schedule 2022) पर खेले जाएंगे। चलिए आपको बताते हैं दोनों मैचों के शेड्यूल, और यहां की पिच कैसी होने वाली है। ईडन गार्डन्स का पिछला रिकार्ड्स भी यहां दिया गया है।
IPL playoffs Schedule 2022 : केकेआर में खेले जाएंगे 2 मैच
कोलकाता के ईडन गार्डन में आईपीएल प्लेऑफ के 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच यहां 24 मई को खेला जाएगा, जो क्वालीफायर 1 मुकाबला होगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम आईपीएल की पहली फाइनलिस्ट होगी। देखें कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले दोनों मैच का शेड्यूल।
क्वालीफायर 1
- मैच – गुजरात टाइटंस बनाम टीम 2
- तारीख – 24 मई 2022
- समय – 7:30 pm IST बजे से शुरू
एलिमिनेटर
- मैच – टीम 3 बनाम टीम 4
- तारीख – 25 मई 2022
- समय – 7:30 pm IST बजे से शुरू
IPL 2022: Eden Gardens T20 Records
टी20 मुकाबलों की बात करें तो ईडन गार्डन पर कुल 11 मैच खेले गए हैं। 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज है। पहली पारी में यहां एवरेज स्कोर 155 है। नीचे कुछ रिकार्ड्स दिए गए हैं।
- कुल मैच – 11
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती – 5 बार
- दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती – 6 बार
- पहली पारी में एवरेज स्कोर – 155
- दूसरी पारी में एवरेज स्कोर – 136
- सर्वाधिक टोटल स्कोर – 201 – पाकिस्तान ने बनाए थे बंगलदेश के खिलाफ
- सबसे कम स्कोर – 70 पर आल आउट – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड
- सर्वाधिक स्कोर जो यहां चेस किया गया – 162
Eden Gardens Pitch Report : ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार है। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी जरूर है, लेकिन स्पिन गेंदबाजों को यहां मदद मिलेगी। आईपीएल के पिछले मैचों में भी यहां स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
IPL Playoffs Confirm Teams 2022: आईपीएल प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली टीम
- 1- गुजरात टाइटंस
- 2-
- 3-
- 4-
IPL 2022 Group A Teams ग्रुप A
- 1- मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
- 2- कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata Knight Riders)
- 3- राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
- 4- दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
- 5- लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)
IPL 2022 Group B Teams ग्रुप B
- 1- चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
- 2- सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
- 3- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)
- 4- पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
- 5- गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें