IPL 2021 Phase 2: ‘पैट कमिंस आए क्वारंटाइन से बाहर, आईपीएल खेंलेगे या नहीं? फैसला बाकी’

IPL 2021 Phase 2: ‘पैट कमिंस आए क्वारंटाइन से बाहर, आईपीएल खेंलेगे या नहीं? फैसला बाकी’- बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर में इंडियन प्रीमियर लीग…

IPL 2021 Phase 2: 'पैट कमिंस आए क्वारंटाइन से बाहर, आईपीएल खेंलेगे या नहीं? फैसला बाकी'
IPL 2021 Phase 2: 'पैट कमिंस आए क्वारंटाइन से बाहर, आईपीएल खेंलेगे या नहीं? फैसला बाकी'

IPL 2021 Phase 2: ‘पैट कमिंस आए क्वारंटाइन से बाहर, आईपीएल खेंलेगे या नहीं? फैसला बाकी’- बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर में इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें संस्करण को फिर से शुरू करेगा। ऑस्ट्रेलिया और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस जैसे विदेशी खिलाड़ी क्या उस समय आईपीएल के लिए उपलब्ध होंगे? इस बार आईपीएल भारत में नहीं बल्कि UAE में होगा।

ये भी पढ़ें- IPL 2021 Phase 2 Dates & Schedule: आईपीएल 17 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल 10 अक्टूबर को खेला जाएगा

कमिंस सोमवार को अपने क्वारंटाइन से बाहर हो गए और अपने परिवार से मिले। आईपीएल 4 मई को निलंबित कर दिया गया था और फिर तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ मालदीव गए और इसके बाद सिडनी में फिर 14 दिन के क्वारंटाइन में रहे।

इससे पहले सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कमिंस ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह आईपीएल के बचे हुए मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे, हालांकि उनके इस फैसले के पीछे कोई कारण नहीं बताया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया था कि डेविड वार्नर और पैट कमिंस को पारिवारिक कारणों से वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया जा सकता है। कमिंस बड़े आईपीएल अनुबंध के बावजूद, पहले ही कह चुके हैं कि वह वापस आईपीएल फेज-2 नहीं खेलेंगे।

इस बीच, इंग्लैंड की पुरुष टीम के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने पहले ही कह दिया है कि उनके खिलाड़ी आईपीएल के फेज-2 का हिस्सा नहीं बनेंगे। इंग्लैंड को बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलफ सीरीज खेलनी है। उसके बाद उन्हें टी-20 विश्व कप और एशेज की तैयारी भी करनी है।

Share This: