आईपीएल हुआ सस्पेंड, विराट कोहली ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए उठाया ये बड़ा कदम
बायो बबल से बाहर निकलते ही किंग कोहली Covid-19 से राहत पाने के लिए अभियान पर निकले : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के…

बायो बबल से बाहर निकलते ही किंग कोहली Covid-19 से राहत पाने के लिए अभियान पर निकले : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद बिना वक्त जाया किए भारत में फैले कोरोना की दूसरे लहर से निजात पाने के लिए काम में जुट गए हैं। मंगलवार को उन्होंने युवा सेना के सदस्य राहुल एन कनल से अभियान के बारे में बात करने के लिए मुलाकात की है।
ये भी पढ़ें- IPL History: जब रोहित शर्मा ने झटकी थी हैट्रिक, इन बल्लेबाजों को बनाया था अपना शिकार
कनल ने कैप्शन में लिखा, ‘अपने कप्तान से मिल रहा हूं। कोविड से राहत पाने के लिए जो अभियान उन्होंने शुरू किया है उसके लिए आदर और प्यार मेरे पास शब्द नहीं है बस उनके प्रयासों के लिए सम्मान और दुआ है। विराट कोहली।’
आपको बता दें कि कोहली ने इस मीटिंग के लिए कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया था। मीटिंग में उन्होंने सामाजिक दूरी बनाई हुई थी।’
आईपीएल 2021 कोरोनावायरस के चलते अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा है, वहीं बीसीसीआई के सामने एक चुनौती ये हैं कि आईपीएल 2021 का रीशेड्यूल कहां और कब तय किया जाए। पूरी संभावना है कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच भारत में नहीं खेले जाएंगे, इसके लिए बीसीसीआई के सामने कई देशों के रूप में विकल्प मौजूद है जहां बचे हुए लीग मैच और आईपीएल फाइनल आयोजित किया जाए।
इससे पहले आईपीएल 2021 में खेल रहे प्लेयर्स और स्टाफ के कई सदस्य कोरोना संक्रमित हुए थे, जिसके बाद एतिहातन बीसीसीआई ने आयोजन को स्थगित करने का फैसला लिया। अब इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका आदि देशों से आए प्लेयर्स अपने वतन वापस लौट चुके हैं तो वहीं बचे हुए विदेशी प्लेयर्स कुछ दिनों में अपने घर लौट जाएंगे।