Cricket
IPL Final: विराट कोहली की RCB का तीसरी बार टूटा था सपना, हैदराबाद हारे हुए मैच को जीतकर बनी थी चैंपियन

IPL Final: विराट कोहली की RCB का तीसरी बार टूटा था सपना, हैदराबाद हारे हुए मैच को जीतकर बनी थी चैंपियन

IPL Final: विराट कोहली की RCB का तीसरी बार टूटा था सपना, हैदराबाद हारे हुए मैच को जीतकर बनी थी चैंपियन
IPL Final: विराट कोहली की RCB का तीसरी बार टूटा था सपना, हैदराबाद हारे हुए मैच को जीतकर बनी थी चैंपियन: डेविड वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने 2016 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था, ये मैच आज से 5 साल पहले 29 मई 2016 को खेला गया था. मुकाबले में विराट […]

IPL Final: विराट कोहली की RCB का तीसरी बार टूटा था सपना, हैदराबाद हारे हुए मैच को जीतकर बनी थी चैंपियन: डेविड वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने 2016 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था, ये मैच आज से 5 साल पहले 29 मई 2016 को खेला गया था. मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना तीसरा आईपीएल फाइनल खेल रही थी, और उम्मीद थी कि आरसीबी पहले 2 आईपीएल फाइनल के उलट इसमें जीत दर्ज करेगी. विराट कोहली खुद फॉर्म में चल रहे थे, और जिसने भी आईपीएल 2016 का फाइनल देखा उसे पता है कि एकतरफा जीत हासिल कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कैसे अंतिम क्षणों में हार गई थी.

आईपीएल 2016 फाइनल, विराट कोहली और क्रिस गेल ने दिलाई शानदार शुरुआत

विराट कोहली की आरसीबी को अपना पहला आईपीएल फाइनल खिताब जीतने के लिए हैदराबाद से 209 रनों का लक्ष्य मिला था, और आरसीबी की ओपनिंग जोड़ी विराट कोहली और क्रिस गेल थे. कप्तान और तूफान क्रिस गेल ने मानों हैदराबाद के गेंदबाजों की रेल बना दी, उन्होंने गेंदबाजी यूनिट को खूब धोया. टीम ने 10 ओवरों में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था, और विराट और गेल क्रीज पर मौजूद थे यानी कोई विकेट नहीं गिरा था. लेकिन वो दिन ऐतिहासिक था, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के किस्मत में तीसरी आईपीएल फाइनल हार लिखी थी.

अंतिम ओवरों में हैदराबाद ने छीना खिताब, पहली बार बनी चैंपियन

क्रिस गेल और विराट कोहली के बाद एबी डिविलियर्स, लोकेश राहुल, शेन वाटसन जैसे धुरंधर आए, लेकिन जैसे आए वैसे ही चले भी गए. डिविलियर्स, राहुल और शेन वाटसन ने मिलाकर 27 रन बनाए. आईपीएल 2016 फाइनल में मैन ऑफ द मैच बने बेन कटिंग ने पहले तो बल्लेबाजी करते हुए धुआंधार नॉट आउट 39 रन बनाए, और उसके बाद गेंदबाजी में खतरनाक नजर आ रहे क्रिस गेल और लोकेश राहुल का बड़ा विकेट हासिल किया.

डेविड वार्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने जीता था एकमात्र खिताब

डेविड वार्नर आईपीएल 2016 में लगातार दूसरी बार टीम की कमान संभालते हुए आए थे, और इस सीजन में उन्होंने टीम को पहला आईपीएल खिताब जिताया. सनराइजर्स हैदराबाद के नाम आईपीएल में एकमात्र खिताब इसी वर्ष आया था, जबकि आरसीबी टीम अपना तीसरा आईपीएल फाइनल खेल रही थी लेकिन खिताब जीतने का सपना तीसरी बार फिर टूट गया.

Editors pick