Cricket
IPL Playoffs 2022 Teams: प्लेऑफ की चार टीम, देखें हर टीम के सभी प्लयेर ऑफ़ द मैच बने खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL Playoffs 2022 Teams: प्लेऑफ की चार टीम, देखें हर टीम के सभी प्लयेर ऑफ़ द मैच बने खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL Playoffs 2022 Teams: मुंबई इंडियंस की जीत से झूम उठी RCB Team, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनी प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम
IPL Playoffs 2022 Teams Scenarios, Ipl playoffs teams 2022 list: प्लेऑफ की चार टीमें कौन सी होगी, ये साफ़ हो गया है। आईपीएल की 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया था, हर ग्रुप में से 2 – 2 टीमें प्लेऑफ में पहुंची है. बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम (Which Teams Qualify […]

IPL Playoffs 2022 Teams Scenarios, Ipl playoffs teams 2022 list: प्लेऑफ की चार टीमें कौन सी होगी, ये साफ़ हो गया है। आईपीएल की 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया था, हर ग्रुप में से 2 – 2 टीमें प्लेऑफ में पहुंची है. बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम (Which Teams Qualify for Playoffs in IPL 2022) बनी। इससे पहले गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स ने अपनी जगह पक्की की थी।

IPL Playoffs Teams 2022 List : जिस टीम ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है

  • 1st- गुजरात टाइटंस
  • 2nd- राजस्थान रॉयल्स
  • 3rd- लखनऊ सुपर जायंट्स
  • 4th – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

1 – गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

गुजरात टाइटंस ने 2022 से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की, पहले ही सीजन टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। गुजरात ने ग्रुप स्टेज के 14 मैचों में से 10 मैच जीते और 4 मैच हारे। टीम का नेट रन रेट रहा +.316, जो काफी बढ़िया है। टीम ने अंक तालिका में टॉप पर रही।

गुजरात के अभी तक के प्लयेर ऑफ़ द मैच रहे खिलाड़ियों की लिस्ट

  • मोहम्मद शमी – 3/25 बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
  • लॉकी फर्ग्युसन – 4/28 बनाम दिल्ली कैपिटल्स
  • शुबमन गिल – 96 रन बनाम पंजाब किंग्स
  • हार्दिक पांड्या – 1 विकेट और नॉट आउट 87 रन बनाम राजस्थान रॉयल्स
  • डेविड मिलर – 94 नॉट आउट बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
  • राशिद खान – 2/22 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
  • राहुल तेवतिया – 43* रन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  • शुबमन गिल – 63* रन बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
  • रिधिमान साहा – 67* रन बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

2 – राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली तीसरी टीम थी, लेकिन उन्होंने अंक तालिका में टॉप 2 में अपनी जगह बनाई। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान के लिए ग्रुप स्टेज उतार चढ़ाव वाला रहा, टीम की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कमाल की है। ग्रुप स्टेज के 14 मैचों में राजस्थान ने 9 जीते और 5 हारे, +0298 टीम का नेट रन रेट रहा।

राजस्थान के अभी तक के प्लयेर ऑफ़ द मैच रहे खिलाड़ियों की लिस्ट

  • संजू सैमसन – 55 रन बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  • जोस बटलर – 100 रन बनाम मुंबई इंडियंस
  • युजवेंद्र चहल – 4/41 बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
  • युजवेंद्र चहल – 5/40 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
  • जोस बटलर – 116 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स
  • रियान पराग – 56 रन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  • यशस्वी जायसवाल – 68 रन बनाम पंजाब किंग्स
  • ट्रेंट बोल्ट – 2 विकेट और 17 रन बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
  • आर आश्विन – 1 विकेट और 40 रन बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

3- लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम थी, लेकिन नेट रन रेट के हिसाब से टीम को ग्रुप स्टेज में तीसरे नंबर पर आना पड़ा। लोकेश राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ का भी ये पहला सीजन है, और पहले ही सीजन में प्लेऑफ का सफर तय करना फ्रेंचाइजी के लिए अच्छी बात है। ग्रुप स्टेज के 14 मैचों में लखनऊ ने 9 जीते और 5 हारे, टीम का नेट रन रेट +.251 रहा।

लखनऊ के अभी तक के प्लयेर ऑफ़ द मैच रहे खिलाड़ियों की लिस्ट

  • एविन लुइस – 55 रन बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
  • आवेश खान – 4/24 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  • क्विंटन डिकॉक – 80 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स
  • लोकेश राहुल – 103 रन बनाम मुंबई इंडियंस
  • क्रुणाल पांड्या – 2 विकेट और 7 रन बनाम पंजाब किंग्स
  • मोहसीन खान – 4/16 बनाम दिल्ली कैपिटल्स
  • आवेश खान – 3/19 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
  • क्विंटन डिकॉक – 140 रन बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

4 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)

फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी टीम ने अपने 14 मैच खेलने के बाद भी प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई, वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई को सपोर्ट कर रही थी क्योंकि मुंबई की जीत से ही आरसीबी क्वालीफाई कर सकती थी। ऐसा हुआ और मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। ग्रुप स्टेज में टीम ने 14 मैचों में 8 जीते और 6 हारे। टीम का नेट रन रेट -0.253, चार टीमों में आरसीबी एकलौती टीम रही जिसका नेट रन रेट माइनस में रहा।

बैंगलोर के अभी तक के प्लयेर ऑफ़ द मैच रहे खिलाड़ियों की लिस्ट

  • वणिंदो हसरंगा – 4/20 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
  • दिनेश कार्तिक – 44 रन बनाम राजस्थान रॉयल्स
  • अनुज रावत – 66 रन बनाम मुंबई इंडियंस
  • दिनेश कार्तिक – 66 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स
  • फाफ डुप्लेसिस – 96 रन बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
  • हर्षल पटेल – 3/35 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
  • वणिंदो हसारंगा – 5/18 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  • विराट कोहली – 73 रन बनाम गुजरात टाइटंस

देखें- IPL 2022: Eden Gardens Pitch Report, T20 Records: देखें ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट, कोलकाता के इस स्टेडियम के पिछले रिकार्ड्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कर रहे थे मुंबई को सपोर्ट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सभी खिलाड़ी मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहे मैच को देख रहे थे। ये मैच दरअसल दिल्ली और बैंगलोर के बीच हुआ, लेकिन असल में ये मैच मुंबई आरसीबी के लिए खेल रही थी। स्टेडियम में भी आरसीबी के सपोर्ट में नारे लग रहे थे। मुंबई की जीत के बाद बैंगलोर कैंप में सभी खिलाड़ी झूम उठे।

IPL 2022, Which Teams Qualify for Playoffs in IPL 2022

Pic Credit - RCB Team
Pic Credit – RCB Team
Pic Credit - RCB Team
Pic Credit – RCB Team
Pic Credit - RCB Team
Pic Credit – RCB Team

टीमें जो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हुई

  • 1- मुंबई इंडियंस
  • 2- चेन्नई सुपर किंग्स
  • 3- कोलकाता नाइट राइडर्स
  • 4- पंजाब किंग्स
  • 5- सनराइजर्स हैदराबाद
  • 6- दिल्ली कैपिटल्स

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick