Cricket
IPL New Team: Ranveer Singh और Deepika Padukone की नई आईपीएल टीम खरीदने की खबर पर Dinesh Karthik ने ली चुटकी, कहा- जर्सी मजेदार होगी

IPL New Team: Ranveer Singh और Deepika Padukone की नई आईपीएल टीम खरीदने की खबर पर Dinesh Karthik ने ली चुटकी, कहा- जर्सी मजेदार होगी

IPL New Team: Ranveer Singh और Deepika Padukone की नई आईपीएल टीम खरीदने की खबर पर Dinesh Karthik ने ली चुटकी, कहा- जर्सी मजेदार होगी
IPL New Team- IPL 2022: जब से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2022 में दो नई आईपीएल टीमों को शामिल करने की पुष्टि की है तब से मीडिया में संभावित खरीदारों के नाम सामने आ रहे हैं। नई टीमों को खरीदने की दौड़ तेज हो रही है। अब यह पता चला है कि बॉलीवुड […]

IPL New Team- IPL 2022: जब से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2022 में दो नई आईपीएल टीमों को शामिल करने की पुष्टि की है तब से मीडिया में संभावित खरीदारों के नाम सामने आ रहे हैं। नई टीमों को खरीदने की दौड़ तेज हो रही है। अब यह पता चला है कि बॉलीवुड की स्टार जोड़ी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) दो नई फ्रेंचाइजी में से एक के लिए बोली लगाने के लिए तैयार हैं। इस खबर पर भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने चुटकी ली है।

IPL New Team- IPL 2022: जानकारी के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारतीय खरीदारों में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहा है। इसी बीच एक खबर ये आई है कि दीपिका और रणवीर दो नई टीमों के लिए बोली लगाने वाले 20 खरीदारों में शामिल हैं। आईपीएल टीम के लिए बोली लगाने के इच्छुक इन बॉलीवुड सितारों की खबर ने क्रिकेट प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया है। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई और भारत के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने (Dinesh Karthik) भी एक ट्वीट किया है।

सबको पता है कि रणवीर सिंह अपने अलग तरह के पहनावे के लिए जाने जाते हैं। इसलिए कार्तिक का मानना है कि जिस टीम को रणवीर खरीदेंगे उसकी जर्सी मजेदार होगी। दिनेश कार्तिक ने ट्वीट किया, “उस टीम की जर्सी दिलचस्प होगी।” टीमों को खरीदने के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) जैसे बड़े फुटबॉल क्लब के मालिक और पूर्व फॉर्मूला-1 (formula 1 owner) मालिकों का नाम शामिल हैं। भारत से जिंदल स्टील (Jindal Steel owner) ग्रुप के मालिक का नाम भी शामिल है। टीम खरीदने के लिए टेंडर जमा करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर निकल चुकी है।

ये भी पढ़ें- Avesh Khan Father Interview: टी-20 वर्ल्ड कप में बेटे का बतौर नेट बॉलर सिलेक्शन होना डिमोशन मानते हैं आवेश के पिता, टेस्ट मैच खेलते देखना चाहते हैं

IPL New Team- IPL 2022: आउटलुक की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी आईपीएल की नई टीम खरीदने के लिए टेंडर जमा किया है। हालांकि, InsideSport इस बात का दावा नहीं करता है। आईपीएल से बॉलीवुड का कनेक्शन नया नहीं है। लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान और जूही चावला हैं। जबकि प्रिटी जिंटा पंजाब किंग्स और शिल्पा शेट्टी राजस्थान रॉयल्स की मालकिन हैं।

दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर (Ranveer Singh) भी पहली बार खेल से नहीं जुड़ रहे हैं। दीपिका की परवरिश ही स्पोर्ट्समैन के घर हुई, यानि कि उनके पिता प्रकाश पादुकोण ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन के चैंपियन रहे हैं। वहीं, पति रणवीर सिंह अभी फुटबॉल लीग इंग्लिश प्रीमियर लीग से जुड़े हैं। साथ ही पॉपुलर बॉस्केटबॉल लीग NBA के ब्रांड एंबेसेडर भी हैं।

Also Read: India vs Pakistan LIVE: Star Sports shares a very special video as Virat Kohli & Co gear up for #MaukePeChhakka- Watch

Editors pick