Cricket
IPL Media Rights Tender: नई टीमों के धमाकेदार ऑक्शन के बाद मीडिया राइट्स के लिए 40 हजार करोड़ की उम्मीद, ई ऑक्शन से बेचे जाएंगे टेंडर

IPL Media Rights Tender: नई टीमों के धमाकेदार ऑक्शन के बाद मीडिया राइट्स के लिए 40 हजार करोड़ की उम्मीद, ई ऑक्शन से बेचे जाएंगे टेंडर

IPL Media Rights Tender: नई टीमों के धमाकेदार ऑक्शन के बाद मीडिया राइट्स के लिए 40 हजार करोड़ की उम्मीद, ई ऑक्शन से बेचे जाएंगे टेंडर
IPL Media Rights Tender: बीसीसीआई (BCCI) नए आईपीएल के लिए मीडिया अधिकारों (IPL Media Rights) के साझेदारों के लिए ई ऑक्शन (IPL Rights E Auction) को अंतिम रूप देगा। InsideSport के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई ने फैसला लिया है कि वह आईपीएल अधिकारों के अगले चक्र के लिए बेहतर राशि सुनिश्चित करेगा। अगले […]

IPL Media Rights Tender: बीसीसीआई (BCCI) नए आईपीएल के लिए मीडिया अधिकारों (IPL Media Rights) के साझेदारों के लिए ई ऑक्शन (IPL Rights E Auction) को अंतिम रूप देगा। InsideSport के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई ने फैसला लिया है कि वह आईपीएल अधिकारों के अगले चक्र के लिए बेहतर राशि सुनिश्चित करेगा। अगले चक्र के लिए टेंडर पांच वर्षों का होगा, जिसकी अवधि 2023 से 2027 () तक होगी।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने इससे पहले 2018 में घरेलु मैचों के लिए ई ऑक्शन मॉडल्स को अपनाया था, जो सफलतापूर्वक रहा था। अब बीसीसीआई आईपीएल के मीडिया अधिकारों (IPL Media Rights) के लिए भी यही मॉडल्स अपनाने जा रहा है।

बीसीसीआई को उम्मीद, मिलेगा शानदार रिस्पॉन्स

दुबई में मौजूद बीसीसीआई अधिकारी ने कहा- हमें लगता है कि मीडिया राइट्स के लिए ई ऑक्शन (IPL Rights E Auction) बेहतर होगा। हमें पूरी उम्मीद है कि आईपीएल मीडिया राइट्स टेंडर को भी उसी तरह का शानदार रिस्पांस मिलेगा, जैसे आईपीएल की दो नई टीमों के लिए मिला था।

IPL Media Rights Tender: बीसीसीआई (BCCI) ने अगले साल से जुड़ने वाली दो नई टीमों के लिए बोली प्रक्रिया पूरी कर ली है। दोनों टीमों के लिए कंपनियां ने रिकॉर्डतोड़ बोली लगाकर अधिकार खरीदे। RPSG Group ने लखनऊ टीम को 7090 करोड़ जबकि CVC Capitals ने अहमदाबाद टीम को 5625 करोड़ में खरीदा. नई टीमों की रिकॉर्ड बोली के बाद बीसीसीआई को पूरी उम्मीद है कि मीडिया राइट्स के लिए भी ऐसा ही शानदार रिस्पांस मिलेगा।

IPL New Teams Controversy: हितो में टकराव का आरोप, Sourav Ganguly को होना पड़ेगा मोहन बागान से अलग, जानिए पूरा मामला

मार्च में जब InsideSport ने बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल से मीडिया अधिकारों के अगले चक्र की बिक्री मूल्यों पर चर्चा की थी, तब 25 हजार करोड़ की उम्मीद जताई गई थी। लेकिन अब उम्मीद है कि मीडिया राइट्स के लिए 37 हजार करोड़ से लेकर 40 हजार करोड़ तक बोली लग सकती है।

आईपीएल मीडिया अधिकारों के लिए मौजूदा समय में अधिकार स्टार इंडिया (2018 से 2022) के पास है। ये नेटवर्क मौजूदा पोर्टफोलियो के लिए 16, 347.50 करोड़ देता है। लेकिन बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार अगले पांच सालों के चक्र के लिए बोर्ड को 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 37 हजार करोड़) मीडिया राइट्स के लिए मिल सकते हैं, जो वर्तमान राशि का लगभग 125 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तानी चैनल पर हुआ ड्रामा, Shoaib Akhtar ने बेइज्जती के बाद दिया रिजाइन- देखें Video

पीटीआई ने बीसीसीआई के अधिकारी के हवाले से लिखा था- अमेरिका की एक जानी मानी कंपनी ने भी कुछ समय पहले आईपीएल मीडिया राइट्स के लिए रूचि दिखाई थी, और इसके लिए बीसीसीआई के सदस्यों को इससे अवगत कराया था। अगले साल से आईपीएल में टीमों की संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी, कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इस लिहाज से भी मीडिया राइट्स के लिए बोली रकम बढ़ जाएगी।

 

Editors pick