Cricket
IPL Media Rights: पैसों की बारिश देख बोले गांगुली, ‘इंग्लिश प्रीमियर लीग से भी ज्यादा पैसे कमाता है हमारा आईपीएल’

IPL Media Rights: पैसों की बारिश देख बोले गांगुली, ‘इंग्लिश प्रीमियर लीग से भी ज्यादा पैसे कमाता है हमारा आईपीएल’

IPL Media Rights: दुनिया की सबसे चर्चित और महंगी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने कई मायनों में विश्व क्रिकेट को बदल कर रख दिया है। 2008 में शुरू हुई इस लीग को जब बीसीसीआई (BCCI) ने शुरू किया था तब बोर्ड को भी ये अंदाजा नहीं होगा कि एक दिन इस लीग की […]

IPL Media Rights: दुनिया की सबसे चर्चित और महंगी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने कई मायनों में विश्व क्रिकेट को बदल कर रख दिया है। 2008 में शुरू हुई इस लीग को जब बीसीसीआई (BCCI) ने शुरू किया था तब बोर्ड को भी ये अंदाजा नहीं होगा कि एक दिन इस लीग की लोकप्रियता और राजस्व की तुलना एनबीए (NBA), एनएफएल (NFL) और इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) सहित दुनिया भर की कुछ शीर्ष लीगों से की जाएगी। अब पहले दिन इस लीग के मीडिया अधिकारों की बोली 43 हजार करोड़ के पार जा चुकी है और ऐसे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने आईपीएल की प्रीमियर लीग फुटबॉल (IPL vs EPL) से तुलना करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

गांगुली ने कहा कि आईपीएल प्रीमियर लीग जिसे दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फुटबॉल लीग माना जाता है की तुलना में अधिक राजस्व उत्पन्न करता है। इंडिया लीडरशिप काउंसिल इवेंट में दीपक लांबा (सीईओ, वर्ल्डवाइड मीडिया, प्रेसिडेंट, टाइम्स स्ट्रेटेजिक सॉल्यूशंस लिमिटेड) से बात करते हुए, गांगुली आईपीएल के इस विकास को देखकर खुश थे।

सौरव गांगुली ने कहा, “मैंने खेल को विकसित होते देखा है, जहां मेरे जैसे खिलाड़ियों ने कुछ सौं कमाए और अब करोड़ों कमाने की क्षमता है। यह खेल प्रशंसकों द्वारा, इस देश के लोगों द्वारा और बीसीसीआई द्वारा चलाया जाता है, जिसका गठन फैंस के द्वारा किया गया था। यह खेल मजबूत है और विकसित होता रहेगा। आईपीएल इंग्लिश प्रीमियर लीग की तुलना में अधिक राजस्व उत्पन्न करता है। इससे मुझे खुशी और गर्व महसूस होता है कि जिस खेल से मैं प्यार करता हूं वह इतना मजबूत हो गया है।”

गांगुली की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब देश की कुछ मीडिया कंपनियां दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग आईपीएल के मीडिया अधिकारों को खरीदने के लिए होड़ लगा रही हैं, जिससे बोर्ड को करीब छह अरब डॉलर तक मिलने की उम्मीद है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick