Cricket
IPL In UAE: दुबई में रेसिंग कार दौड़ा रहे हैं सौरव गांगुली, देखें PHOTO

IPL In UAE: दुबई में रेसिंग कार दौड़ा रहे हैं सौरव गांगुली, देखें PHOTO

IPL In UAE: दुबई में रेसिंग कार दौड़ा रहे हैं सौरव गांगुली, देखें PHOTO
IPL In UAE: दुबई में रेसिंग कार दौड़ा रहे हैं सौरव गांगुली, देखें PHOTO: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली इस समय यूएई में हैं, वह आगामी आईपीएल की तैयारियों और यूएई क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत के लिए वहां पहुंचे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इससे पहले पोस्ट के जरिए बताया था कि वह दुबई […]

IPL In UAE: दुबई में रेसिंग कार दौड़ा रहे हैं सौरव गांगुली, देखें PHOTO: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली इस समय यूएई में हैं, वह आगामी आईपीएल की तैयारियों और यूएई क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत के लिए वहां पहुंचे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इससे पहले पोस्ट के जरिए बताया था कि वह दुबई पहुंच चुके हैं, और यहां पहुंचकर वह लॉकडाउन से फ्री महसूस करेंगे. सौरव गांगुली दुबई में रेसिंग कार चला रहे हैं. सौरव गांगुली ने रविवार को एक पोस्ट शेयर किया, इसमें वह रेसिंग कार के लिए तैयार होते हुए नजर आ रहे हैं. सौरव गांगुली ने ड्रेस के साथ हेलमेट भी पकड़ा हुआ है. सौरव गांगुली ने लिखा. आज रेसिंग कार चलाई, यह आपके अंदर अद्भुद गर्मी पैदा कर सकता है.

यूएई में तैयारियों का जायजा लेने आए हैं सौरव गांगुली

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के बाद औपचारिक घोषणा हुई कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों का आयोजन यूएई में होगा. सितम्बर से अक्टूबर के बीच होने वाले आईपीएल मैचों के बाद टी20 वर्ल्ड कप को भी भारत की जगह यूएई में शिफ्ट करने की बाते चल रही है. फिलहाल सौरव गांगुली आईपीएल को लेकर यूएई क्रिकेट बोर्ड से बातचीत कर रहे हैं, और रिपोर्ट के मुताबिक यूएई बोर्ड भी लीग को लेकर तैयार है. सौरव गांगुली ने दुबई पहुंचकर एक पोस्ट शेयर किया था, और लिखा था कि दुबई उनको लॉकडाउन से फ्री माहौल देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SOURAV GANGULY (@souravganguly)

IPL 2021 में विदेशी प्लेयर्स को लेकर चिंतित बीसीसीआई

आईपीएल लीग में खेलने वाले विदेशी प्लेयर्स भी आकर्षण का केंद्र रहते हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय शेड्यूल और टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के कारण विदेशी बोर्ड अपने प्लेयर्स को आईपीएल 2021 में खेलने की इजाजत नहीं देंगे. ऐसे में बीसीसीआई पूरी कोशिश कर रहा है कि विदेशी बोर्ड्स इन प्लेयर्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर प्लेयर्स को खेलने की इजाजत दे.

 

Editors pick