Cricket
IPL in UAE 2021: इंग्लैंड खिलाड़ियों को लेकर आई बड़ी रिपोर्ट, 1 खिलाड़ी ले सकता है आईपीएल से हटने का फैसला

IPL in UAE 2021: इंग्लैंड खिलाड़ियों को लेकर आई बड़ी रिपोर्ट, 1 खिलाड़ी ले सकता है आईपीएल से हटने का फैसला

IPL in UAE 2021: इंग्लैंड खिलाड़ियों को लेकर आई बड़ी रिपोर्ट, 1 खिलाड़ी ले सकता है Indian Premier League से हटने का फैसला
IPL in UAE 2021: इंग्लैंड खिलाड़ियों को लेकर आई बड़ी रिपोर्ट, 1 खिलाड़ी ले सकता है आईपीएल से हटने का फैसला- भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच रद्द हो गया है, इसके बाद आईपीएल 2021 में शामिल हो रहे सभी प्लेयर्स मैनचेस्टर से यूएई के लिए रवाना होंगे। इस बीच इंग्लैंड टीम (England […]

IPL in UAE 2021: इंग्लैंड खिलाड़ियों को लेकर आई बड़ी रिपोर्ट, 1 खिलाड़ी ले सकता है आईपीएल से हटने का फैसला- भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच रद्द हो गया है, इसके बाद आईपीएल 2021 में शामिल हो रहे सभी प्लेयर्स मैनचेस्टर से यूएई के लिए रवाना होंगे। इस बीच इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) के खेमे से संबंधित एक बड़ी खबर आ रही है। द सन की रिपोर्ट्स मानें तो भारत के खिलाफ पांचवा टेस्ट रद्द होने से इंग्लैंड के कई खिलाड़ी नाराज हैं। इस नाराजगी का असर ये होगा कि आईपीएल 2021 (Indian Premier League 2021) में खेलने वाला एक खिलाड़ी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले सकता है।

IPL in UAE 2021: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट रद्द

स्टाफ सदस्य के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाले पांचवे टेस्ट को रद्द कर दिया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सीईओ टॉम हैरिसन ने मैच रद्द होने को लेकर दुख भी व्यक्त किया है। इस बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि मैच रद्द होने के बाद इंग्लैंड टीम के कई खिलाड़ी नाराज है, और कुछ गुस्से में हैं। इसका नतीजा ये हो सकता है कि एक खिलाड़ी आईपीएल 2021 से हटने का बड़ा फैसला ले सकता है।

यह भी पढ़ें – पंजाबी स्टाइल में दिखे Chris Gayle, फैंस उत्सुक, क्या आने वाला है कोई नया गाना?

वहीं स्पष्ट हो गया है कि अब इंग्लैंड से यूएई पहुंचने वाले भारतीय और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भी 6 दिन की क्वारंटाइन अवधि को पूरा करना होगा। जबकि इससे पहले इन खिलाड़ियों को बायो बबल में होने के कारण इससे छूट मिली हुई थी।

Indian Premier League 2021

IPL in UAE 2021: सीरीज में शामिल थे टूर्नामेंट से जुड़े इंग्लिश प्लेयर्स

आईपीएल 2021 से जुड़े कई इंग्लिश प्लेयर्स भारत के खिलाफ पांचवे टेस्ट में स्क्वाड का हिस्सा थे। Jonny bairstow, Sam Curran, Moeen Ali, Dawid Malan और Chris Woakes भी उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हे आईपीएल खेलने यूएई रवाना होना है। रिपोर्ट के अनुसार कम से कम एक खिलाड़ी ऐसा है, जो आईपीएल 2021 से हटने का फैसला ले सकता है।

यह भी पढ़ें – The Demon” Finn Balor ने आज रात की स्मैकडाउन में वापसी, आते ही किया Roman Reigns को स्तब्ध

जॉनी बेयरस्टो आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ी हैं। सैम करन और मोईन अली को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना है। डेविड मलान और क्रिस वॉक्स को क्रमश पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़ना है।

Also Read – BCCI & franchises to keep close eye on Rohit Sharma, Shami, Ishant, Pujara, Jadeja & Siraj after COVID scare in Manchester, Check why?

रिपोर्ट के अनुसार भारत के खिलाफ पांचवा टेस्ट रद्द होने के बाद खिलाड़ी नाराज है। इनमे से एक प्लेयर आईपीएल से बाहर हो सकता है। इससे पहले इंग्लैंड के कई प्लेयर्स बाहर हो चुके हैं, इसमें राजस्थान रॉयल्स टीम के दिग्गज प्लेयर्स बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर शामिल है। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी आदिल राशिद और केकेआर टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन यूएई पहुंच गए हैं।

Editors pick