Cricket
IPL 2021 Phase 2: Punjab Kings Team के लिए खेलेंगे Nathan Ellis, देखें कैसा है उनका पिछला रिकॉर्ड

IPL 2021 Phase 2: Punjab Kings Team के लिए खेलेंगे Nathan Ellis, देखें कैसा है उनका पिछला रिकॉर्ड

IPL 2021 Phase 2: आईपीएल में Punjab Kings Team के लिए खेलेंगे Nathan Ellis, देखें कैसा है उनका पिछले रिकॉर्ड- Pbks Ipl 2021 Squad
IPL 2021 Phase 2: Punjab Kings Team के लिए खेलेंगे Nathan Ellis, देखें कैसा है उनका पिछला रिकॉर्ड- ऑस्ट्रेलिया के लिए धमाकेदार शुरुआत करने वाले नाथन एलिस को आईपीएल 2021 (Nathan Ellis IPL 2021) के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings Team ) ने अपनी टीम में शामिल किया है। पंजाब किंग्स के सह मालिक सतीश […]

IPL 2021 Phase 2: Punjab Kings Team के लिए खेलेंगे Nathan Ellis, देखें कैसा है उनका पिछला रिकॉर्ड- ऑस्ट्रेलिया के लिए धमाकेदार शुरुआत करने वाले नाथन एलिस को आईपीएल 2021 (Nathan Ellis IPL 2021) के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings Team ) ने अपनी टीम में शामिल किया है। पंजाब किंग्स के सह मालिक सतीश मेनन ने क्रिकेटबज से इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले ही टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था, तभी से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना ली थी। वहीं, टी-20 विश्व कप के लिए भी इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया टीम ने रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा है। अब नाथन एलिस को आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट भी मिल गया है। IPL 2021, Nathan Ellis, Nathan Ellis IPL, 2021, Pbks Ipl 2021 Squad

ये भी पढ़ें- IPL 2021: Krunal Pandya के साथ स्टाइलिश पोज देते नजर आए Hardik Pandya, फैंस ने कहा- एक तस्वीर में दो लीजेंड; देखें PHOTOS

IPL 2021 Phase 2: इंटरनेशनल में धमाके के साथ की हुई थी एंट्री, पंजाब किंग्स की बदलेंगे किस्मत

Nathan Ellis ने इंटरनेशनल टी20 में धमाकेदार एंट्री की थी। बंगलदेश के खिलाफ डेब्यू मैच में उन्होंने हैट्रिक ली थी। पंजाब किंग्स टीम में शामिल हुए Nathan Ellis से उम्मीदें होंगी कि वह टीम को अच्छी स्थिति में लेकर आए। फिलहाल आईपीएल 2021 पॉइंट टेबल में पंजाब किंग्स टीम छठे स्थान पर है। टीम ने 8 मुकाबलों में सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है, जबकि 5 मैचों में हार झेलनी पड़ी।

IPL 2021 Phase 2, Pbks Ipl 2021 Squad :  इसी हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली जो तस्मानिया में एलिस के पूर्व साथी रहे हैं। उन्होंने होबार्ट हरिकेन्स के इस तेज गेंदबाज की जमकर प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा था कि वो नई और पुरानी गेंदों से शानदार गेंदबाजी करते हैं। आप उनका उपयोग शुरू के ओवरों में और आखिरी ओवरों में भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Rift in Australian Cricket: Cricket Australia calls emergency meeting, captains Tim Paine, Aaron Finch called to discuss Justin Langer issue

 

Editors pick