गौतम गंभीर से लड़ाई के बाद विराट कोहली ने BCCI को लिखा पत्र, कहा- ‘मैंने किसी को कुछ गलत नहीं बोला’
भारतीय टीम और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर अक्सर अपने आक्रामक रवैये के कारण जाने जाते हैं। इसी कारण…

भारतीय टीम और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर अक्सर अपने आक्रामक रवैये के कारण जाने जाते हैं। इसी कारण वो इन दिनों गौतम गंभीर और नवीन उल हक के साथ लड़ाई के कारण काफी चर्चाओं में हैं। जिस कारण उन्हें काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ गया है। दरअसल, 1 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के बाद उनका पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और नवीन उल हक के साथ तीखी बहस हुई। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने तीनों पर जुर्माना लगाया। लेकिन ये विवाद अभी भी नहीं थम रहा है।
हालांकि, उस विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड को विराट कोहली ने अब एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्होंने किसी को भी कुछ गलत नहीं बोला है। बता दें कि, विवाद के बढ़ने के बाद बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए गौतम गंभीर और विराट कोहली की 100 प्रतिशत तो वहीं नवीन उल हक की 50 प्रतिशत फीस काट ली थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि कोहली को 7 करोड़ तक का नुकसान हुआ है।
वहीं विराट कोहली ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर कहा, ”विवाद के दौरान नवीन उल हक और गौतम गंभीर से हुए विवाद के दौरान उन्होंने उन दोनों को कुछ भी गलत नहीं कहा था।” ऐसे में बोर्ड को उनकी पूरी फीट नहीं काटनी चाहिए। साथ ही कोहली ने नवीन उल हक की शिकायत भी की है।
गौरतलब है कि, ऐसा पहली बार नहीं है कि कोहली का लाइव मैच के दौरान किसी खिलाड़ी के साथ विवाद हुआ है। इससे पहले भी कोहली और अन्य खिलाड़ियों के बीच विवाद हो चुका है। वहीं इस विवाद के बाद कई दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों ने गौतम गंभीर और विराट कोहली की काफी निंदा की थी।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।