CSK vs GT फाइनल में साईं सुदर्शन की बेहतरीन पारी, सोशल मीडिया पर फैंस ने लुटाया प्यार
आईपीएल (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस (CSK vs GT Final) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में…

आईपीएल (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस (CSK vs GT Final) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं सीएसके ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इस दौरान GT की तरफ से साईं सुदर्शन ने 96 रन की बेहतरीन पारी खेली। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।
दरअसल, गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। इस दौरान साईं ने गुजरात के लिए शानदार पारी खेली और टीम के लिए बेहतरीन स्कोर बनाया।
बता दें कि, साईं ने 47 गेंदों में 96 रन बनाए। इसमें उनके द्वारा लगाए गए 8 चौके और 6 छक्के भी शामिल हैं। जिसके बाद लोगों ने उनपर खूब प्यार लुटाया है।
फिलहाल, गुजरात की पारी की बात करें तो, रिद्धिमान साहा और साईं सुदर्शन के अर्धशतक की बदौलत टीम ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया है। वहीं पहले विकेट के लिए शुबमन गिल और रिद्धिमान साहा के बीच 62 रन की अहम साझेदारी हुई। जिसके बाद गिल 20 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं साहा ने 39 गेंद में 54 रन की पारी खेली और आउट हो गए। उसके बाद हार्दिक पांड्या भी 12 गेंद में 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान साईं सुदर्शन ने सबसे ज्यादा रन बनाए।