एमएस धोनी के जाल में फंसे शुबमन गिल, माही ने की गजब की स्टंपिंग- Video
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल (CSK vs GT Final) मुकाबला खेला जा…

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल (CSK vs GT Final) मुकाबला खेला जा रहा है। जहां सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जबकि गुजरात बल्लेबाजी कर रही है। फिलहाल अभी तक गुजरात को शुबमन गिल (Shubman Gill) के रूप में पहला झटका लगा है। जहां गिल को एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने जाल में फंसाकर बेहतरीन स्टंपिंग की।
दरअसल, इस दौरान शुबमन गिल ने 13 रन के साथ ही जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़ और एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। बता दें कि, बटलर ने साल 2022 में 17 मैचों में 863 रन बनाए थे, लेकिन गिल ने इस सीजन में 17 मैचों में 890 रन बनाए। गिल से आगे विराट कोहली हैं जिन्होंने साल 2016 में 16 मैचों में 973 रन बनाए थे।
वहीं जब फाइनल मुकाबले में शुबमन गिल जब सीएसके के खिलाफ सिर्फ 3 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे उस दौरान उन्हें जीवनदान मिला। तुषार देशपांडे की गेंद पर दीपक चाहर ने गिल का आसान सा कैच छोड़ दिया। इसके बाद रविंद्र जडेजा की गेंद पर एमएस धोनी ने उन्हें कमाल का स्टंप आउट किया। जडेजा की गेंद पर गिल गेंद को डिफेंड करने के लिए आगे आए और वो धोनी के हाथों में चली गई। गिल का पैर जसा सा क्रीज से आगे आया और धोनी ने झट से बेहद ही चालाकी के साथ उन्हें स्टंप आउट कर दिया और गिल अपना विकेट गंवा बैठे।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।