RCB vs MI LIVE: आरसीबी कोच संजय बांगर ने किया कन्फर्म, वानिंदु हसरंगा नहीं खेलेंगे शुरुआत के दो मुकाबले- Check Out
RCB vs MI LIVE: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का चौथा मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)…

RCB vs MI LIVE: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का चौथा मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का आईपीएल के 16वें सीजन में ये पहला मुकाबला होगा। लेकिन उससे पहले आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) शुरुआती दो मुकाबले नहीं खेलेंगे। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए hindi.insidesport.in के साथ जुड़े रहें
दरअसल, आरसीबी के हेड कोच संजय बांगर ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले वानिंदु हसरंगा को लेकर कन्फर्म किया है। संजय बांगर ने कहा कि, श्रीलंकाई स्टार ऑलराउंडर हसरंगा आईपीएल के शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेलेंगे। वहीं इसके पीछे का कारण श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज है। बता दें कि, हसरंगा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई स्क्वॉड में शामिल हैं और उन्हें श्रीलंकाई बोर्ड की तरफ से एनओसी नहीं मिली है।

संजय बांगर ने मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिस दौरान उन्होंने कहा, ‘वानिंदु हसरंगा 9 अप्रैल तक हमारे लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।’ बता दें कि, पिछले सीजन में आरसीबी की तरफ से हसरंगा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। पूरे सीजन में वो दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। पिछले सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 18 रन पर 5 विकेट का है।
इससे पहले आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोटिल होने के नाते टीम से बाहर हैं। उनकी जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले को मौका दिया जाएगा। कोच ने कहा, ‘हमने इसका अनुमान लगाया था कि हेजलवुड आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। रीस टोप्ले उनकी जगह टीम में शामिल हुए हैं। मुझे यकीन है कि टोप्ले की गेंदबाजी टीम के काम आएगी।’
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।